Union Budget 2025-26 Live: बिहार में मखाना बोर्ड -दलहन की खेती पर जोड़, सरकार के लक्ष्य को पेश करती वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश के बजट सत्र की शुरूआत की है. उन्होंने आगामी साल में सरकार के लक्ष्यों को रही है. देश में हर साल 1 फरवरी के दिन 11 बजे से बित्त मंत्री का बजट संबोधन शुरू किया. कार्यक्रमों की बात करें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह में राष्ट्रपति भवन पहुंची. उन्होंने बजट की कॉपी राष्ट्रपति को सौंपी. बजट की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दही-चीनी खिलाई. राष्ट्रपति से मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कैबिनेट बैठक में पेश हुई, जहां कैबिनेट ने सर्वसम्मति से बजट को पेश करने का सहमति बनी. बता दें कि पहले के सभी चार बजट और एक अंतरिम बजट की तरह यूनियन बजट 2025-26 भी पेपरलेस है. आपको बताते चलें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आठवीं बार अपना बजट पेश किया है.
इनकम टैक्स में Middle Class को बड़ी राहत
आज बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को बड़ी सौगात दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि मिडल क्लास देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसलिए उनके लिए सरकार ने इनकम टैक्स छूट में बड़ी राहत देने तैयारी में है.वित्त मंत्री ने आज यह घोषणा की है कि 12 लाख रुपये तक की सामान्य आय वाले करदाताओं को टैक्स में छूट दी जाएगी. यह छूट विशेष दरों की आय जैसे कि पूंजीगत लाभ (Capital Gains) के अलावा दी जा रही है. यह बदलाव इस प्रकार से किया गया है कि 12 लाख तक के आयवालें करदाताओं को कोई टैक्स नहीं देना होगा.
वित्त मंत्री ने नए टैक्स स्लैब की घोषणा बताया,
Also Read
- Income Tax, नॉन फाइनेंसियल सेक्टर से जुड़ा 'बिल' सदन में लाने जा रही सरकार, बजट प्रस्ताव में वित्त मंत्री के 'हिंट' से खुला राज
- रेंट, ब्याज और नौकरी से होनेवाली Income पर Tax से बड़ी छूट, वित्त मंत्री की सौगात का Middle Class को ऐसे मिलेगा लाभ
- मखाना बोर्ड, हवाई अड्डा और पटना IIT का डेवलपमेंट... Union Budget 2025 में बिहार को क्या-क्या सौगतें मिली
0 से 4 लाख रुपये - शून्य,
4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये - 5%,
8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये - 10%,
12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये - 15%,
16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये - 20%,
20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये - 25% और
24 लाख रुपये से अधिक - 30%.
वित्त मंत्री ने कुछ उदाहरणों के माध्यम से इस छूट को स्पष्ट किया. नए कर व्यवस्था के तहत, 12 लाख रुपये की आय वाले करदाता को 80,000 रुपये की टैक्स छूट मिलेगी, जो कि मौजूदा दरों के अनुसार टैक्स की 100% राशि है.
वहीं, 18 लाख रुपये की आय वाले एक व्यक्ति को 70,000 रुपये की टैक्स छूट मिलेगी, जो कि मौजूदा दरों के अनुसार टैक्स की 30% है. यह हायर मिडिल क्लास इनकम वाले लोगों को राहत प्रदान करता है. यदि किसी व्यक्ति की आय 25 लाख रुपये है, तो उसे 1.10 लाख रुपये की टैक्स छूट मिलेगी, जो कि मौजूदा दरों के अनुसार टैक्स की 25% है.
यूनियन बजट का खास फोकस
- सेंट्रल KYC रजिस्ट्री बनाई जाएगी रेगुलेटरी रिफॉर्म्स के लिए कमिटी बनाई जाएगी. इस कमिटी का काम कारोबार को आसान बनाना और नॉन-फाइनेंशियल सेक्टर में कंप्लायंस आसान होगा.
- बुद्ध से जुड़े पर्यटन स्थलों पर खास फोकस दिया जाएगा,
- प्राइवेट सेक्टर में RD प्रोमोशन के लिए ~20,000 Cr जीन बैंक स्थापित किया जाएगा,
- भारतीय लिपियों के संरक्षण के लिए खास स्कीम,
- पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए खास स्कीम बिहार में फूड टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट खोलेंगे नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन की शुरुआत होगी.
- सक्षम आंगनवाड़ी और POSHAN 2.0 की शुरुआत
- कम उपज वाले जिलों में धन धान्य योजना लाएंगे. इससे 1.7 Cr किसानों को फायदा होगा. ग्रामीण इलाकों में समृद्धि के लिए राज्यों के साथ नीति बनाएंगे दालों में आत्मनिर्भरता के लिए नीति का ऐलान.
- तुअर, उड़द, मसूर के लिए 6 साल का स्पेशल मिशन केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द, मसूर खरीदेंगी.
- बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा सब्जी, फल की पैदावार बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ योजना,
- कॉटन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए 5 साल का स्पेशल मिशन,
- किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़कर ~5 Lk होगी,
- असम में नया यूरिया प्लांट खोला जाएगा ,
- India Post बड़ा लॉजिस्टिक संस्थान बनेगा,
- गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे.
लाइव अपडेट
इंश्योरेंस सेक्सटर में 100% विदेशी निवेश को मंजूरी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी बीमा कंपनियों को शत-प्रतिशत स्वामित्व मिलेगा. यानि कि वे अपना इंश्योरेंस कंपनी भी खोल सकेंगी.
टैक्स स्लैब में बदलाव, 12 लाख तक के आय वाले Middle Class को टैक्स से राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा. सभी करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव किया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा, मैं कर दर संरचनाओं को इस प्रकार संशोधित करने का प्रस्ताव करती हूं:
0 से 4 लाख रुपये - शून्य,
4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये - 5%,
8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये - 10%,
12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये - 15%,
16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये - 20%,
20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये - 25% और
24 लाख रुपये से अधिक - 30%
पूंजीगत लाभ (Capital Gains) जैसी विशेष दर आय के अलावा सामान्य आय वाले 12 लाख रुपये तक के करदाताओं को स्लैब दर में कमी के कारण होने वाले लाभ के अलावा कर छूट इस तरह से प्रदान की जा रही है कि उन्हें कोई टैक्स नहीं देना होगा.
टैक्स स्लैब में संशोधन, 12 लाख तक के इनकम तक कोई टैक्स नहीं!
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि 2 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा. सभी टैक्स पेयर्स को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव किया जा रहा है."
उन्होंने आगे कहा, मैं कर दर संरचनाओं को इस प्रकार संशोधित करने का प्रस्ताव करती हूं:
0 से 4 लाख रुपये - शून्य,
4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये - 5%,
8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये - 10%,
12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये - 15%,
16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये - 20%,
20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये - 25% और
24 लाख रुपये से अधिक - 30%.
पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय के अलावा सामान्य आय वाले 12 लाख रुपये तक के करदाताओं को स्लैब दर में कमी के कारण होने वाले लाभ के अलावा कर छूट इस तरह से प्रदान की जा रही है कि उन्हें कोई कर नहीं देना होगा.
दवाओं पर बड़ा फैसला, कस्टम ड्यूटी में छूट देने की घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "जो लोग कैंसर, पुरानी या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, मैं 36 जीवन रक्षक दवाओं और औषधियों को मूल सीमा शुल्क (Custom Duty) से पूरी तरह छूट वाली दवाओं की सूची में जोड़ने का प्रस्ताव करती हूं.
किसान क्रेडिट की लिमिट बढ़ी, ग्रामीण क्षेत्रों में Broadband Connectivity
सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी (Broadband Connectivity) प्रदान की जाएगी.
वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज छूट योजना की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की है.
12 लाख रूपये कर कोई टैक्स नहीं, वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को दी बड़ी राहत
वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास पर विशेष ध्यान देते हुए बड़ी राहत की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि 12 लाख तक आय वाले मिडिल क्लास को जीरो टैक्स लगेगा.
12 लाख रुपये तक जीरो टैक्स
"मैं घोषणा करता हूं कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर देय नहीं है,"
असम के नामरूप में 12.7 टन सालाना क्षमता का यूरिया संयंत्र लगाया जाएगा: सीतारमण।
असम के नामरूप में 12.7 टन सालाना क्षमता का यूरिया संयंत्र लगाया जाएगा,
मछली पालन को बढ़ावा देगी सरकार
सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और समुद्री क्षेत्रों में मत्स्य पालन की पैदावार को बनाए रखने वाला एक ढांचा लेकर आएगी.
साथ ही सरकार राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को ऋण परिचालन के लिए सहायता प्रदान करेगी,
मेडिकल कॉलेज की सीटें बढ़ेगी
वित्त मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में 10,000 सीटें बढ़ायी जाएंगी.
विपक्ष ने किया सदन से वॉक आउट किया, वित्त मंत्री का संबोधन जारी
कस्टम ड्यूटी में बड़ा बदलाव, जानें किन समानों पर मिली छूट -किस पर बढ़ा दर
- इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव, लेड, जिंक पर बेसिक कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी
- फ्लैट LED पैनल पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़कर 20%
- ओपन सेल पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान,
- शिप के रॉ-मटीरियल पर कस्टम ड्यूटी में छूट
- बिजली वितरण और ट्रांसमिशन कंपनियों को मजबूत करने के लिए राज्य सकल घरेलू उत्पाद का 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त उधार लेने की अनुमति दी जाएगी,
- इंपोर्टेड गुड्स के एंड यूज की समय सीमा बढ़ाई जाएगी आसान न्यू इनकम टैक्स बिल लाएंगे नया इनकम टैक्स कानून आसान, छोटा होगा,
- 9 सामान ड्यूटी फ्री एक्सपोर्ट लिस्ट में जोड़ेंगे क्रस्ट लेदर (चमड़ा उत्पादन से जुड़ी में पहले स्तर) पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटी
वित्त मंत्री ने कहा कि इस में बजट के महिला, किसानों और बच्चों सहित दस सेक्टर के विकास पर ध्यान दिया जाएगा.