Advertisement

केवल Lal Qila ही, फतेहपुर सिकरी क्यों नहीं? Supreme Court ने बहादुर शाह जफर के कानूनी उत्तराधिकारी का दावा किया खारिज

Supreme Court, Lal Qila

सुनवाई के दौरान CJI ने कहा कि याचिका पूरी तरह से गलत है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में ये अपील दायर की गई थी.

Written By Satyam Kumar | Published : May 5, 2025 12:21 PM IST

लाल किले पर मालिकाना हक़ का दावा करने वाली अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर-द्वितीय के परपोते की विधवा की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुल्तान बेगम ने खुद को संपत्ति का क़ानूनी उत्तराधिकारी होने का दावा करते हुए यह अर्जी दायर की थी. सीजेआई संजीव खन्ना ने याचिका को बेतुका बताते हुए याचिकाकर्ता से पूछा कि वो केवल लाल किला ही क्यों मांग रही हैं? फतेहपुर सीकरी भी क्यों नहीं? उसे क्यों छोड़ दिया जाए. CJI ने कहा कि याचिका पूरी तरह से गलत है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में ये अपील दायर की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की मांग

सीजेआई संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार की पीठ ने बहादुर शाह जफर द्वितीय के परपोते की कथित विधवा सुल्ताना बेगम की लाल किले के स्वामित्व संबंधी याचिका को 'गलतफहमी पर आधारित' और 'बेबुनियाद' बताते हुए खारिज कर दिया. याचिकाकर्ता सुल्ताना बेगम ने दावा किया था कि वह बहादुर शाह जफर द्वितीय के द्वितीय परपोते की विधवा हैं और इस वजह से लाल किले की कानूनी उत्तराधिकारी हैं। उन्होंने लाल किले पर अपने स्वामित्व का दावा किया था.

Advertisement

इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर इस तरह के तर्कों पर विचार किया जाए तो केवल लाल किले के लिए ही नहीं, आगरा, फतेहपुर सीकरी आदि के किलों के लिए भी यही दावा किया जा सकता है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर आगे सुनवाई से इंकार कर दिया है.

Also Read

More News

Delhi HC के फैसले को चुनौती

दिल्ली हाई कोर्ट की खंडपीठ ने बेगम की अपील को खारिज किया था. डिवीजन बेंच ने कहा कि अपील में ढाई साल से अधिक की देरी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इस देरी को लेकर बेगम ने अपनी खराब सेहत और बेटी के निधन का हवाला दिया, जिसे हाई कोर्ट ने अपर्याप्त पाया. डिवीजन बेंच के सामने सिंगल-जज बेंच के फैसले को चुनौती दी गई थी. 20 दिसंबर, 2021 को सिंगल-जज बेंच ने बेगम की याचिका को 150 साल से ज़्यादा की अत्यधिक देरी से अदालत का रुख करने के कारण खारिज कर दिया था. याचिका लाल किले पर कब्ज़े के लिए दायर की गई थी. बेगम ने अपनी याचिका में लाल किले पर अपने परिवार के अधिकार का दावा करते हुए, केंद्र सरकार से लाल किला उन्हें सौंपने या उचित मुआवजा देने की मांग की थी. उनका दावा था कि लाल किला उनके पूर्वज बहादुर शाह ज़फ़र द्वितीय से उन्हें विरासत में मिला है और भारत सरकार उस पर अवैध रूप से कब्ज़ा किए हुए है. याचिका में केंद्र सरकार से लाल किला सौंपने या उचित मुआवजा देने का निर्देश मांगा गया था.
Advertisement