शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी मां इंद्राणी मुखर्जी को विदेश जाने पर रोक, लौटने पर अविश्वास जताते हुए SC ने ये राहत दी
शीना बोरा मर्डर केस. शीना मर्डर केस में उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी आरोपी है. वह अभी जमानत पर बाहर है, फिर भी वह विदेश जाने की इजाजत देने की मांग अदालत से की थी. पहले ट्रायल कोर्ट, फिर बॉम्बे हाई कोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें किसी प्रकार की राहत देने से इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को विदेश जाने की इजाजत देने से इंकार करते हुए कहा कि शीना बोरा मर्डर की ट्रायल अभी भी जारी है, ऐसे में उन्हें विदेश जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को एक राहत दी है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि अगर आपके खिलाफ मुकदमा लंबित हो तो आपको विदेश जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, लेकिन इसके लिए अदालत को विश्वास होना चाहिए कि आरोपी भाग नहीं जाएगा. इस मामले में ऐसा ही कुछ हुआ है. आइये जानते हैं कि अदालत ने क्या कहा है...
आपके लौटने की कोई गारंटी नहीं!
यात्रा प्रतिबंध का मामला सुप्रीम कोर्ट में तब आया जब 19 जुलाई को एक विशेष अदालत ने मुखर्जी की अगले तीन महीनों में स्पेन और ब्रिटेन की 10 दिन की यात्रा के अनुरोध वाली याचिका को स्वीकार कर लिया. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस राजेश बिंदल की पीठ ने निचली अदालत को निर्देश दिया कि वह मामले की कार्यवाही एक साल के भीतर पूरी करे. पीठ ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप वापस आएंगी, मुकदमा की सुनवाई आगले चरण में पहुंच चुकी है. इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि मुकदमा अभी जारी है, हम इस चरण में अनुरोध पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं. हम निचली अदालत को निर्देश देते हैं कि वह सुनवाई में तेजी लाए और एक साल के भीतर इसे पूरा करे.
पीठ ने मुखर्जी को निचली अदालत में जाने की स्वतंत्रता दी. याचिका का विरोध करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के वकील ने कहा था कि यह एक संवेदनशील मामला है और सुनवाई करीब आधी पूरी हो चुकी है तथा 96 गवाहों से पूछताछ हो चुकी है. पूर्व मीडिया कार्यकारी मुखर्जी की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि उन्हें शीर्ष अदालत ने जमानत दे दी है और मामले में अब भी 92 गवाहों से पूछताछ होनी बाकी है. उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों से निचली अदालत में सुनवाई नहीं हुई और कार्यवाही पूरी होने में लंबा समय लग सकता है.
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस
CBI ने किया विदेश जाने का विरोध
सीबीआई ने विशेष अदालत द्वारा पारित आदेश को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था. बंबई हाई कोर्ट ने 27 सितंबर को विशेष अदालत के आदेश को रद्द कर दिया. मुखर्जी ने उच्च न्यायालय के इस आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था. अधिवक्ता सना रईस खान के माध्यम से दायर अपनी याचिका में मुखर्जी ने कहा कि वह एक ब्रिटिश नागरिक हैं और उन्होंने स्पेन तथा अपने देश की यात्रा की अनुमति देने का अनुरोध किया है, ताकि आवश्यक परिवर्तन और संशोधन किए जा सकें और लंबित कार्य निपटाए जा सकें जो उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति के बिना नहीं किए जा सकते. उन्होंने दलील दी कि स्पेन में सभी प्रासंगिक कार्यों और प्रशासन के लिए डिजिटल प्रमाणपत्र का सक्रिय होना आवश्यक है और इसके लिए उनकी उपस्थिति अनिवार्य है. विशेष अदालत के आदेश को रद्द करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि अगर मुखर्जी भारत से ये कार्य करना चाहें तो स्वदेश स्थित वैधानिक प्राधिकारी उन्हें स्पेन और ब्रिटेन के दूतावासों की सहायता से आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. बोरा की हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद मुखर्जी को अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था. मई 2022 में उन्हें उच्चतम न्यायालय ने जमानत दी थी.
शीना बोरा मर्डर केस
मुखर्जी ने इन आरोपों से इनकार किया है. अभियोजन पक्ष के अनुसार, बोरा (24) की कथित तौर पर मुखर्जी, उनके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने अप्रैल 2012 में मुंबई में एक कार में गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बोरा के शव को पड़ोसी रायगढ़ जिले में जंगल में जला दिया गया था. बोरा मुखर्जी और उनके पूर्व पति की संतान थी. हत्या का मामला 2015 में तब प्रकाश में आया जब राय ने शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज एक अलग मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान कथित तौर पर इस राज से पर्दा हटाया था. मुखर्जी के पूर्व पति पीटर मुखर्जी को भी कथित तौर पर हत्या से जुड़ी साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसकी जांच सीबीआई ने की थी। सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं.
(खबर पीटीआई इनपुट के आधार पर है)