घर का पता लगाने की जरूरत नहीं... SC ने असम सरकार को अवैध प्रवासियों के निर्वासन की प्रक्रिया शुरू करने का दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में असम सरकार पर अवैध प्रवासियों को अनिश्चितकालीन समय तक निरोध केंद्रों में रखने के लिए कड़ी टिप्पणी की है. न्यायालय ने असम के मुख्य सचिव से कहा कि जब इन लोगों को विदेशी माना गया है, तो उन्हें तुरंत निर्वासित किया जाना चाहिए. सरकार को उनके घर का पता लगने की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए. सुनवाई के दौरान असम के मुख्य सचिव वर्चुअल तरीके से अदालत के समक्ष मौजूद रहें.
घर का पता लगने की प्रतीक्षा ना करें: SC
जस्टिस अभय एस. ओका और उज्जल भुइयन की पीठ ने स्पष्ट किया कि अवैध प्रवासियों के विदेशी नागरिकता की स्थिति को जानने के बाद, सरकार को उनके पते की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए. यह दूसरे देश का काम है कि वह तय करे कि उन्हें कहां भेजा जाए. जस्टिस ओका ने कहा कि जब किसी व्यक्ति को विदेशी घोषित किया जाता है, तो उसके बाद का तार्किक कदम निर्वासन है.
सुप्रीम कोर्ट ने असम सरकार को निर्देश दिया कि वे निर्वासन की प्रक्रिया शुरू करें, भले ही उन लोगों के पते उपलब्ध न हों जो निरोध केंद्रों में हैं. इसके साथ ही, सरकार को दो सप्ताह के भीतर राष्ट्रीयता सत्यापन प्रक्रिया पर एक विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि उन्होंने असम सरकार के उच्च अधिकारियों से बात की है और इस मामले पर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया.
Also Read
- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को जारी किया नोटिस, अब 14 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
- तेलंगाना में 42% OBC आरक्षण देने के राज्य के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, सोमवार को हो सकती है अहम सुनवाई
- सोनम वांगचुक की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर गीतांजलि आंगमो पहुंची सुप्रीम कोर्ट, याचिका पर सुनवाई को लेकर सोमवार को होगी तस्वीर साफ
कोर्ट ने असम सरकार को निर्देश दिया है कि वह निर्वासन की प्रक्रिया शुरू करे, भले ही हिरासत केंद्रों में बंद व्यक्तियों के पते उपलब्ध न हों. अदालत ने असम सरकार को यह भी कहा है कि वह एक अधिकारी समिति का गठन करे, जो निरोध केंद्रों का दौरा करके सुनिश्चित करे कि सभी सुविधाएं ठीक से बनाए रखी जा रही हैं. अब इस मामले की सुनवाई 25 फरवरी को होगी.
अवैध घुसपैठियों को वापस भेजे सरकार
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा है कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को अनिश्चितकाल के लिए निरोध केंद्रों में क्यों रखा गया है, जबकि उन्होंने विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत अपनी सजा पूरी कर ली है. अदालत ने केन्द्र सरकार से यह जानकारी मांगी है कि कितने अवैध प्रवासी विभिन्न निरोध केंद्रों (Detention Centre) में हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने यह सवाल उठाया कि जब बांग्लादेश का कोई अवैध प्रवासी किसी अपराध के लिए दोषी ठहराया जाता है, तो क्या यह स्पष्ट नहीं है कि वह भारत का नागरिक नहीं है? यह सवाल अवैध प्रवासियों को निरोध केंद्रों में रखने के उद्देश्य पर भी है.