अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय के बाद अब सोनू निगम पहुंचे दिल्ली HC, आवाज, पहचान को बचाने के लिए की ये मांग
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय के बाद सोनू निगम ने पर्सनैलिटी राइट्स के बचाव के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जानेमाने गायक कुमार सानू ने अपने नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक आदि सहित अपने व्यक्तित्व और प्रसिद्धि से जुड़े अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है. इस याचिका पर जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा 13 अक्टूबर को याचिका पर सुनवायी कर सकते हैं.
सानू ने अपनी याचिका में, अपने व्यक्तित्व और प्रसिद्धि से संबंधित अधिकारों की सुरक्षा का अनुरोध किया है, जिसमें उनका नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक और प्रस्तुतिकरण, गायन का तरीका, चित्र, कैरिकेचर, तस्वीर, समानता और हस्ताक्षर शामिल हैं. उन्होंने तीसरे पक्ष द्वारा अनधिकृत/बिना लाइसेंस के उपयोग और/या वाणिज्यिक उपयोग के खिलाफ भी सुरक्षा का अनुरोध किया, जिससे जनता के बीच भ्रम या धोखा होने की आशंका है.
अधिवक्ता शिखा सचदेवा और सना रईस खान के माध्यम से दायर यह वाद कॉपीराइट अधिनियम के प्रावधानों के तहत सानू को उनके प्रदर्शन में प्रदत्त नैतिक अधिकारों के उल्लंघन से भी संबंधित है. याचिका में दावा किया गया है कि प्रतिवादी सानू का नाम, आवाज, समानता और व्यक्तित्व निकालकर उनके व्यक्तित्व और प्रसिद्धि अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं.
Also Read
- सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से किया इंकार
- करिश्मा कपूर के बच्चों का आरोप: सौतेली मां प्रिया कपूर 'सिंड्रेला की सौतेली मां' जैसी, 30,000 करोड़ की वसीयत पर दिल्ली HC में विवाद तेज
- समीर वानखेड़े की याचिका पर दिल्ली HC ने रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स को जारी किया समन
याचिका में दावा किया गया है कि गायक को विभिन्न जीआईएफ, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग से भी पीड़ा हुई है, जिनमें उनके प्रदर्शन और आवाज शामिल हैं, जो उन्हें बदनाम करते हैं और उन्हें अशोभनीय हास्य का विषय बनाते हैं, जिससे उनके प्रदर्शन में उनके नैतिक अधिकारों का उल्लंघन होता है. सानू अपनी आवाज, गायन शैली और तकनीक, गायन व्यवस्था और प्रस्तुतिकरण, गायन के तरीके और उनके चेहरे को बदलने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके बनाई गई सामग्री से भी व्यथित हैं.