Advertisement

अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय के बाद अब सोनू निगम पहुंचे दिल्ली HC, आवाज, पहचान को बचाने के लिए की ये मांग

Delhi HC

गायक कुमार सानू ने अपने नाम, आवाज, गायन शैली और व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने एआई और अन्य माध्यमों से उनकी आवाज व छवि के अनधिकृत इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है.

Written By Satyam Kumar | Published : October 12, 2025 11:03 PM IST

अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय के बाद सोनू निगम ने पर्सनैलिटी राइट्स के बचाव के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जानेमाने गायक कुमार सानू ने अपने नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक आदि सहित अपने व्यक्तित्व और प्रसिद्धि से जुड़े अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है. इस याचिका पर जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा 13 अक्टूबर को याचिका पर सुनवायी कर सकते हैं.

सानू ने अपनी याचिका में, अपने व्यक्तित्व और प्रसिद्धि से संबंधित अधिकारों की सुरक्षा का अनुरोध किया है, जिसमें उनका नाम, आवाज, गायन शैली और तकनीक और प्रस्तुतिकरण, गायन का तरीका, चित्र, कैरिकेचर, तस्वीर, समानता और हस्ताक्षर शामिल हैं. उन्होंने तीसरे पक्ष द्वारा अनधिकृत/बिना लाइसेंस के उपयोग और/या वाणिज्यिक उपयोग के खिलाफ भी सुरक्षा का अनुरोध किया, जिससे जनता के बीच भ्रम या धोखा होने की आशंका है.

Advertisement

अधिवक्ता शिखा सचदेवा और सना रईस खान के माध्यम से दायर यह वाद कॉपीराइट अधिनियम के प्रावधानों के तहत सानू को उनके प्रदर्शन में प्रदत्त नैतिक अधिकारों के उल्लंघन से भी संबंधित है. याचिका में दावा किया गया है कि प्रतिवादी सानू का नाम, आवाज, समानता और व्यक्तित्व निकालकर उनके व्यक्तित्व और प्रसिद्धि अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं.

Also Read

More News

याचिका में दावा किया गया है कि गायक को विभिन्न जीआईएफ, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग से भी पीड़ा हुई है, जिनमें उनके प्रदर्शन और आवाज शामिल हैं, जो उन्हें बदनाम करते हैं और उन्हें अशोभनीय हास्य का विषय बनाते हैं, जिससे उनके प्रदर्शन में उनके नैतिक अधिकारों का उल्लंघन होता है. सानू अपनी आवाज, गायन शैली और तकनीक, गायन व्यवस्था और प्रस्तुतिकरण, गायन के तरीके और उनके चेहरे को बदलने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके बनाई गई सामग्री से भी व्यथित हैं.

Advertisement