Advertisement

तमिलनाडु गेमिंग रेगुलेशन के कुछ प्रावधानों को असंवैधानिक करने की मांग, ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की याचिका पर हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Online Real money game, Madras High Court

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों ने तमिलनाडु ऑनलाइन गेमिंग अथॉरिटी (रियल मनी गेम्स) रेगुलेशन, 2025 के कुछ प्रावधानों को असंवैधानिक घोषित करने की मांग करते हुए मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

Written By Satyam Kumar | Published : February 27, 2025 9:51 AM IST

हेड डिजिटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड और दो अन्य कंपनियों ने तमिलनाडु ऑनलाइन गेमिंग अथॉरिटी (रियल मनी गेम्स) विनियम, 2025 के कुछ प्रावधानों को असंवैधानिक घोषित करने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. हेड डिजिटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों ने विनियमन चार (तृतीय) और चार (अष्ठम) को चुनौती दी है. मद्रास हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है ताकि केंद्र एवं राज्य सरकारें जवाबी हलफनामा दाखिल कर सके.

इन प्रवाधान को असंवैधानिक घोषित करने की मांग

तमिलनाडु ऑनलाइन गेमिंग अथॉरिटी (रियल मनी गेम्स) विनियम, 2025  के रूल्स चार (तृतीय) के तहत केवाईसी सत्यापन के लिए आधार के साथ प्रारंभिक 'लॉगिन' के लिए केवाईसी सत्यापन अनिवार्य होगा, जो आधार संख्या से जुड़े फोन नंबर पर भेजे गए 'वन टाइम पासवर्ड' (ओटीपी) के द्वितीय स्तर के सत्यापन द्वारा प्रमाणित किया जाएगा. विनियमन चार (अष्ठम) के अनुसार, 'रियल मनी' खेलों के लिए मध्यरात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉगिन करने की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement

मद्रास हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

जस्टिस एस एम सुब्रमण्यम और जस्टिस के राजशेखर की खंडपीठ ने इन याचिकाओं पर दो सप्ताह के लिए सुनवाई स्थगित कर दी ताकि केंद्र एवं राज्य सरकारें जवाबी हलफनामा दाखिल कर सकें.

Also Read

More News

खंडपीठ के समक्ष हेड डिजिटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड’ तथा दो अन्य कंपनियों की याचिकाएं सुनवाई के लिए आई. नयी दिल्ली स्थित हेड डिजिटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी भारत में ऑनलाइन गेम विकसित करने और उन्हें बाजार में लाने के व्यवसाय में है. कंपनियों ने विनियमन चार (तृतीय) और विनियमन चार (अष्ठम) को चुनौती दी है.

Advertisement

विनियम चार (तृतीय) के तहत आधार के साथ प्रारंभिक लॉगिन’ के लिए केवाईसी सत्यापन अनिवार्य होगा, जिसे आधार संख्या से जुड़े फोन नंबर पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड’ (ओटीपी) के द्वितीय स्तर के सत्यापन द्वारा प्रमाणित किया जाएगा. विनियमन चार चार (अष्ठम) के तहत रियल मनी’ खेलों के लिए खाली घंटे नियम मध्यरात्रि 12 बजे से सुबह पांच बजे तक (भारतीय मानक समय के आधार प  र) लागू किए जाएंगे. इन प्रतिबंधित अवधि के दौरान खेलों में लॉगिन करने की अनुमति नहीं होगी.