Advertisement

मुर्शिदाबाद हिंसा से जुड़ी नई याचिका सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए लगी, जानें इसें क्या नई मांग है

Supreme Court, Murshidabad Violence

मुर्शिदाबाद हिंसा से जुड़ी इस नई याचिका में केंद्र सरकार से अनुच्छेद 355 के तहत राज्यपाल से रिपोर्ट मांगने और सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की गई है. आज इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

Written By Satyam Kumar | Published : April 22, 2025 10:52 AM IST

आज सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा को लेकर यह याचिका सुनवाई के लिए लगी है. पश्चिम बंगाल की खराब कानून-व्यवस्था, राजनीतिक हिंसा और हत्याओं को लेकर 2021 से रंजना अग्निहोत्री और जितेंद्र सिंह बिसेन की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. हिंसा की हालिया घटनाओं के मद्देनजर उसी में नई अर्जी पश्चिम बंगाल के रहने वाले देवदत्त मांझी और मनी मुंजाल ने दायर की है. इस नई अर्जी में मांग की गई है कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा और उससे पहले पश्चिम बंगाल में हुई हत्याओं की जांच के लिए तीन जजों की कमेटी बनाई जाए और आर्टिकल 355 के तहत केंद्र सरकार राज्यपाल से राज्य की क़ानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में रिपोर्ट देने को कहे. साथ ही लोगो की जान माल की सुरक्षा के लिए पैरामिलट्री फोर्स को तैनात किया जाए. साथ ही बंगाल से पलायन कर गए लोगों के बारे में राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की जाए.