Advertisement

फरार गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम का भाई इकबाल कास्कर MCOCA Case में बरी, लेकिन इस वजह से जेल में ही रहेगा

Iqbal Kaskar

मकोका केस में बरी होने के बाद भी ठाणे जेल में बंद कस्कर को रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला लंबित है.

Written By Satyam Kumar | Published : April 27, 2025 11:39 AM IST

हाल ही में मुंबई की एक विशेष मकोका अदालत ने जबरन वसूली के एक मामले में भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर को बरी कर दिया है. कास्कर पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (जबरन वसूली), 386 (मौत या गंभीर चोट के डर से जबरन वसूली) और 387 (मौत या गंभीर चोट के डर से जबरन वसूली) के आरोप थे. विशेष न्यायाधीश बीडी शेलके ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया. पूरा आदेश अभी उपलब्ध नहीं है. हालांकि, वर्तमान में ठाणे जेल में बंद कस्कर को रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला लंबित है.

इब्राहिम कास्कर MCOCA Court से बरी

मुंबई में एक विशेष मकोका अदालत ने शुक्रवार को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर को एक जबरन वसूली के मामले में बरी कर दिया. विशेष न्यायाधीश बी.डी. शेलके ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया. वर्तमान में ठाणे जेल में बंद कास्कर को रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला लंबित है. पुलिस के अनुसार, कास्कर ने 2015 में ठाणे के एक रियल एस्टेट डेवलपर से 30 लाख रुपये और चार फ्लैट मांगे थे. कास्कर ने कथित तौर पर एक फ्लैट एक सह-आरोपी (जिसकी मृत्यु हो गई है) के नाम पर रजिस्टर कराया था और 30 लाख रुपये की जबरन वसूली की थी.

Advertisement

क्या है मामला?

ठाणे के कसारवाडवली पुलिस स्टेशन में कास्कर और एक अन्य आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कास्कर पर कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (जबरन वसूली), 386 (किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट के डर से जबरन वसूली) और 387 (किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट के डर में डालकर जबरन वसूली करने के लिए) के तहत अपराधों का मुकदमा चलाया गया. वहीं भगोड़ा गैंगस्टर छोटा शकील को इस मामले में वांछित है.

Also Read

More News