Advertisement

मखाना बोर्ड, हवाई अड्डा और पटना IIT का डेवलपमेंट... Union Budget 2025 में बिहार को क्या-क्या सौगतें मिली

यूनियन बजट में बिहार

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें मखाना बोर्ड की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता और आईआईटी पटना की क्षमता बढ़ाने के लिए समर्थन शामिल है.

Written By Satyam Kumar | Updated : February 1, 2025 2:29 PM IST

बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को लेकर बड़ी घोषणाएं की है. बिहार को मिली योजनाओं को देखें, तो इस वित्त वर्ष सरकार की योजना एक बड़ा हिस्सा बिहार पूरी तरह फोकस करने का है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट में बिहार पर काफी ध्यान दिया गया है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें मखाना बोर्ड की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता और आईआईटी पटना की क्षमता बढ़ाने के लिए समर्थन शामिल है. लोकसभा में अपना रिकॉर्ड आठवां केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि केंद्र बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करेगा तथा राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए वहां ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा भी देगा.

वित्त मंत्री का परिधान

बजट मे बिहार पर फोकस है, इसके हिंट तो वित्त मंत्री ने आज सुबह ही दे दी थी. वित्त मंत्री ने जो साड़ी पहनी है, उसका बिहार से खास कनेक्शन है. उन्हें यह साड़ी पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने गिफ्ट किया है.

Advertisement

मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा

बिहार की सांस्कृतिक पहचान और GI Tag से सम्मानित मखाना का उत्पादन और व्यवसाय बढ़ाने को लेकर मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की गई है. बोर्ड के बनने से मखाना इंडस्ट्री को बड़े विस्तार तक ले जानी की घोषणा की जाएगी. बोर्ड बनने के बाद मखाना के उत्पादन और उसके संवर्द्धन को काफी बढ़ावा दिया जाएगा.

Also Read

More News

पटना IIT का डेवलपमेंट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना आईआईटी के विस्तार की बात भी कहीं है. इस विकास के क्रम में नए हॉस्टल खोलें जाएंगे और आईआईटी संस्थान के सीटों को बढ़ाई जाने की संभावना है. बिहार के छात्रों का आईटी फील्ड में रूझान देखकर इसे एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है.

Advertisement

हवाई अड्डा बनाए जाएंगे

बिहार में हवाई अड्डा की मांग एक प्रमुख मांगों में से एक है. वित्त मंत्री ने बजट सत्र में पटना, बिहटा और अतिरिक्त हवाई अड्डा बनाने को लेकर भी बड़ी घोषणा की है.

कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता

आज वित्त मंत्री ने मिथिलांचल में पश्चिम कोसी नहर परियोजना को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. उन्होंने एक इस्टीमेट बताते हुए कहा कि इस नहर परियोजना के विकास से सीधा 50 हजार हेक्टेयर की खेती को फायदा मिलेगा.

चुनाव है इसलिए बिहार पर फोकस

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार को घोषणाओं का खजाना मिल गया है. कांग्रेस नेता ने बिहार से भाजपा के सहयोगी दल जदयू और आंध्र प्रदेश से तेदेपा के स्पष्ट संदर्भ में एक्स’ पर कहा, यह स्वाभाविक है क्योंकि साल के अंत में वहां (बिहार) चुनाव होना है. लेकिन राजग के दूसरे स्तंभ यानी आंध्र प्रदेश को इतनी बुरी तरह से नजरअंदाज क्यों किया गया है?’’ कांग्रेस नेता ने सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसे पोषण सहायता कार्यक्रमों से संबंधित घोषणाओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.

कांग्रेस महासचिव ने सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार ने इस बजट में अर्थव्यवस्थाओं के संकट से निपटने के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होने बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने 4 इंजनों की बात की: कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात. इतने सारे इंजन कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है.

बता दें कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने कई नेताओं ने सदन से वॉक आउट भी किया है.