Advertisement

पहलगाम आतंकवादी हमले में फंसे Kerala HC के तीन जज सुरक्षित स्थान पर पहुंचे, CM पिनाराई विजयन ने दी जानकारी

kerala HC

केरल हाई कोर्ट के तीन जस्टिस अनिल के नरेंद्रन, जस्टिस पी जी अजीतकुमार और जस्टिस जी गिरिश, पहलगाम आतंकवादी हमले के दौरान उसी क्षेत्र में मौजूद थे, जिन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Written By Satyam Kumar | Published : April 23, 2025 12:58 PM IST

बीते दिन पहलगाम में एक आतंकवादी हमले में तकरीबन 26 लोगों को बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस हमले के दौरान केरल हाई कोर्ट के तीन जज भी उसी इलाके में थे. इस बात की जानकारी केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दी. उन्होंने कहा कि केरल हाई कोर्ट के तीन जस्टिस अनिल के नरेंद्रन, जस्टिस पी जी अजीतकुमार और जस्टिस जी गिरिश, साथ ही विधायक एम मुकेश, के पी ए माजिद, टी सिद्दीकी और के अंशालन श्रीनगर में सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि केरल हाई कोर्ट के तीनों जस्टिस बुधवार को केरल लौटेंगे. बाद में  मुख्यमंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस हमले में एर्नाकुलम के एक केरल निवासी की मृत्यु हुई है.

पहलगाम आतंकवादी हमला

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था. हमले में दो विदेशी समेत कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक एवं स्थानीय लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक थे जिसमें एक संयुक्त अरब अमीरात से और एक नेपाल से थे. हालांकि, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. विश्वभर के शीर्ष नेताओं ने इस हमले की निंदा की है.

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली में मौजूद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ मंगलवार रात करीब 8.20 बजे श्रीनगर पहुंचे और उन्हें उपराज्यपाल, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी घटना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. इसके बाद गृह मंत्री उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के लिए राजभवन गए. वह श्रीनगर के अस्पताल में घायल पर्यटकों और स्थानीय लोगों से भी मिलेंगे, जहां उनका इलाज चल रहा है. भारतीय सेना ने सोशल मीडिया के माध्यम से बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकवादी हमले के एक दिन बाद की गई है.

Also Read

More News

(खबर पीटीआई इनपुट पर है)

Advertisement