Advertisement

माइक्रोप्लास्टिक से बने डिब्बे में खाने की डिलिवरी करने के बढ़ते चलन से Kerala HC ने जताई नाराजगी, सरकार से जबाव तलब, जानें क्या-कुछ कहा

Kerala HC, Microplastic In Food Container

फूड डिलिवरी के लिए प्लास्टिक कंटेनर पर बढ़ती निर्भरता से हाई कोर्ट ने चिंता जताई है. साथ ही राज्य सरकार को प्लास्टिक कंटेनर के यूज से स्वास्थ्य पर बढ़ते दुष्प्रभाव की स्टडी करने को भी कहा है. आइये जानते हैं पूरा मामला...

Written By Satyam Kumar | Published : June 16, 2025 11:20 AM IST

फूड डिलिवरी के लिए माइक्रोप्लास्टिक से बने डिब्बे के बढ़ते चलन से केरल हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है. केरल हाई कोर्ट ने इसे लेकर राज्य सरकार से जबाव तलब की है. केरल हाई कोर्ट ने सरकार से माइक्रोप्लास्टिक के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व फूड सेफ्टी पर इसके असर की जांच करने को कहा है. अदालत ने पता लगाने को कहा कि जब गर्म खाने को प्लास्टिक में पैक करके भेजा जाता है, इसके प्रभाव की भी जांच करने की जरूरत है.

जस्टिस देवन रामचंद्रन की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की है. जस्टिस ने पूछा कि क्या प्लास्टिक कंटेनर में फूड देना सही है? छोटे-छोटे बच्चे इस फूड पर निर्भर है, भोजन के जरिए माइक्रोप्लास्टिक उनके पेट में जा रहा है. आपको पता होना चाहिए माइक्रोप्लास्टिक आपने अंदर जा रहा है. जस्टिस ने फूड डिलिवरी के लिए प्लास्टिक के कंटेनर के उपयोग से नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement

मामले की सुनवाई के वक्त जस्टिस ने इस बात पर जोड़ दिया कि प्लास्टिक कंटेनर का यूज करने से फूड के साथ माइक्रोप्लास्टिक शरीर के अंदर जा रहे हैं जिससे लीवर, पाचन संबंधी बीमारी बढ़ाने की जरूरत है. केरल हाई कोर्ट ने प्लास्टिक संबंधी रेगुलेशन को एड्रेस करने की जरूरत पर भी जोड़ दिया. हाई कोर्ट ने कहा कि वर्तमान नियम चुनौतियों से निपटने में सक्षम नहीं है.

Also Read

More News