Advertisement

जस्टिस संजीव सचदेवा बने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस, 23 मई को वर्तमान मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत हो रहे रिटायर

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत 23 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जस्टिस सचदेवा 24 मई से मुख्य न्यायाधीश का प्रभार संभालेंगे.

Written By Satyam Kumar | Updated : May 23, 2025 11:59 AM IST

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. केंद्रीय कानून विभाग ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत 23 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जस्टिस सचदेवा 24 मई से मुख्य न्यायाधीश का प्रभार संभालेंगे.

जस्टिस सचदेवा का न्यायिक करियर

वर्ष 1964 को दिल्ली में जन्मे जस्टिस सचदेवा ने 1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई पूरी की. उसी साल उन्होंने वकालत शुरू की. वकालत के लंबे अनुभव के बाद उन्हें 17 अप्रैल 2013 को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया. इसके बाद 31 मई 2024 को उनका स्थानांतरण मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय किया गया था. अब उन्हें मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पद का दायित्व सौंपा गया है.

Advertisement

जस्टिस सुरेश कुमार कैत हो रहे रिटायर

20 मई को जस्टिस सुरेश कुमार कैत के सम्मान में हाई कोर्ट बार एसोसिशन ने फेयरवेल समारोह रखा था. इस दौरान जब जस्टिस सुरेश कुमार की बोलने की बारी आई, तो उन्होंने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान जस्टिस अपने करियर को भी लेकर बोले. जस्टिस कैत ने कहा कि भारतीय संविधान की सुंदरता यह है कि एक किसान मजदूर से हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बन सकता है. उन्होंने डॉ बीआर अंबेडकर के दूरदर्शी दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए कहा कि किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति और पूर्व राष्ट्रपति के पुत्र एक ही दिन हाई कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ले सकते हैं. उन्होंने अपने जीवन को एक खुली किताब बताया और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों का भी जिक्र किया.

Also Read

More News