सरकार किसे बचा रही है? झारखंड हाईकोर्ट ने पैनम कोल कंपनी के खिलाफ अवैध खनन की जांच करने के दिए निर्देश
हाल ही में झारखंड हाई कोर्ट ने पाकुड़ जिले में पनम कोल माइंस के खिलाफ अवैध खनन के आरोपों के संबंध में राज्य सरकार के जवाब पर असंतोष व्यक्त किया है.कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार की ओर से दायर जवाब पर असंतोष जाहिर करते हुए मौखिक तौर पर कहा कि आखिर सरकार किसे बचाना चाह रही है? पीठ ने संकेत दिया कि मामले की सीबीआई जांच की आवश्यकता हो सकती है, जिससे सरकार को जवाब देने का एक और मौका मिल सके. याचिकाकर्ता ने विस्थापित निवासियों के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय नुकसान और पुनर्वास की कमी पर प्रकाश डाला. अगली सुनवाई 19 फरवरी को निर्धारित है.
सरकार दे जबाव
जस्टिस एसएन प्रसाद और जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच ने कहा कि कई बार समय दिए जाने के बाद भी सरकार मामले में स्पष्ट जवाब दाखिल नहीं कर रही है. अदालत ने कहा कि यह मामला सीबीआई जांच को सौंपे जाने के लिए उपयुक्त प्रतीत हो रहा है, लेकिन सरकार को स्पष्ट जवाब दाखिल करने के लिए एक और मौका दिया जा रहा है. मामले में अगली सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तारीख तय की गई है.
क्या है मामला?
अधिवक्ता राम सुभग सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसमें कहा गया है कि पैनम कोल कंपनी को पाकुड़ जिले में खनन का लीज मिला था. कंपनी ने लीज के निर्धारित क्षेत्र से अधिक जमीन पर खनन किया था. इससे राज्य सरकार को करीब 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था. इस संबंध में की गई शिकायतों की सरकार ने जांच कराई थी. जांच में भी अवैध खनन किए जाने और राजस्व के नुकसान की बात कही गई थी, लेकिन, जांच रिपोर्ट पर सरकार की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. प्रार्थी की ओर से बताया गया कि कोयला खनन की वजह से विस्थापित हुए इस क्षेत्र के लोगों को पुनर्वास सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान नहीं की गई हैं. पूर्व में भी अदालत ने जांच रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई की जानकारी सरकार से मांगी थी.
Also Read
- सुनवाई पूरी होने के बाद भी Judgement ना सुनाने के रवैये से Supreme Court नाराज, सभी High Court से मांगी रिपोर्ट
- पारसनाथ पहाड़ पर शराब और मांस बिक्री पर झारखंड हाई कोर्ट का कड़ा रुख, सरकार को ये आदेश दिया
- CTET और दूसरे राज्य के TET पास छात्रों को मौका नहीं! झारखंड में सहायक आचार्यों की नियुक्ति मामले में SC का बड़ा फैसला
(खबर IANS एजेंसी इनपुट से है)