Advertisement

फिल्म टाइटल में से 'जानकी' नाम हटेगा या नहीं? मूवी देखने के बाद ही Kerala HC करेगी फैसला

जेएसके फिल्म सर्टिफिकेशन विवाद

JSK Film Title: केरल हाई कोर्ट ने फिल्म 'जानकी बनाम केरल राज्य' के शीर्षक विवाद पर सुनवाई करते हुए फिल्म देखने के बाद ही फैसला सुनाने पर विचार करने का निर्णय लिया है.

Written By Satyam Kumar | Published : July 2, 2025 10:13 PM IST

जेएसके यानि जानकी बनाम केरल राज्य फिल्म टाइटल विवाद को सुलझाने के लिए केरल हाई कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है. आज की सुनवाई के दौरान केरल हाई कोर्ट ने कहा कि वह सुरेश गोपी-अभिनीत फिल्म, जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरल’ (जेएसके) को पांच जुलाई को देखने के बाद ही तय करेगा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सुझाव के अनुरूप फिल्म का नाम बदला जाना चाहिए या नहीं. यह आदेश फिल्म निर्माताओं की उस याचिका पर आया है, जिसमें उन्होंने सीबीएफसी की पुनरीक्षण समिति की उस मांग को चुनौती दी है, जिसमें फिल्म से जानकी’’ नाम हटाने या बदलने का अनुरोध किया गया है.

जस्टिस एन नागरेश ने अपने आदेश में कहा कि कोई भी आदेश पारित करने से पहले फिल्म देखना उचित होगा. हाई कोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं को पांच जुलाई (शनिवार) को सुबह 10 बजे फिल्म की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया और मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ जुलाई की तारीख निर्धारित की है. फिल्म के निर्माता भी पलारीवट्टोम में लाल मीडिया में फिल्म की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने पर सहमत हुए.

Advertisement

वहीं, आज सीबीएफसी ने अपना जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की. इस पर अदालत ने कहा कि वह जवाब दाखिल करने के लिए अनावश्यक रूप से समय नहीं बढ़ा सकती. अदालत ने पिछले सप्ताह बोर्ड से फिल्म के बारे में अपनी संशोधन समिति के निर्णय को लिखित रूप में प्रस्तुत करने को कहा था. फिल्म को अभी तक इसके मुख्य पात्र का नाम 'जानकी' होने के कारण सार्वजनिक प्रदर्शन की वजह प्रमाणित नहीं किया गया है.

Also Read

More News

पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने बोर्ड से पूछा था कि 'जानकी' नाम में क्या गलत है. सूत्रों के अनुसार, सीबीएफसी पुनरीक्षण समिति ने जेएसके के निर्माताओं को मौखिक रूप से मुख्य पात्र का नाम बदलने का निर्देश दिया था, क्योंकि जानकी’ देवी सीता का दूसरा नाम है. प्रवीण नारायणन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म कथित तौर पर जानकी नामक एक प्रताड़ित महिला की राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है.

Advertisement

(पीटीआई इनपुट के आधार पर है)