आशीष चंचलानी को बड़ी राहत, अश्लील कमेंट मामले में गुवाहाटी हाई कोर्ट से मिली जमानत
Indias Got Latent: गुवाहाटी हाई कोर्ट ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी को सार्वजनिक रूप से सुलभ ऑनलाइन शो में कथित तौर पर अश्लीलता को बढ़ावा देने के मामले में मंगलवार को अंतरिम जमानत दे दी. चंचलानी असम मामले में नामित व्यक्तियों में से एक है, जिसमें पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के कारण मुख्य आरोपी बनाया गया है. आरोपी चंचलानी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस मृदुल कुमार कलिता की एकल पीठ ने चंचलानी को अंतरिम राहत प्रदान की और उन्हें 10 दिनों के भीतर जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा है.
रणबीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत
भले ही पेरेंट्स पर 'अश्लील जोक्स' कर मुश्किलों में फंसे रणवीर ने एक नहीं, दो बार माफी मांगी हो, महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें समन भेजकर जांच में शामिल होने को कहा है. महाराष्ट्र साइबर सेल मामले को लेकर रणवीर इलाहाबादिया को कई बार समन भेज चुका है. हालांकि, रणवीर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे.
इस दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट से FIR को एक साथ सुने जाने और गिरफ्तारी से राहत देने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट ने पहले तो बयान के लिए जमकर फटकार लगाया, उसके बाद जांच में शामिल होने की शर्त पर गिरफ्तारी से राहत दी है.
Also Read
- रणबीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने Show करने की इजाजत दी, लेकिन नाम लिए बिना 'समय रैना' को नसीहत
- आशीष चंचलानी की FIR Club करने की मांग पर SC ने महाराष्ट्र और असम सरकार को जारी किया नोटिस
- India's Got Latent Case: FIR रद्द करने की मांग को लेकर रणबीर इलाहाबादिया पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अदालत से जबाव भी मिला
समय रैना को हाजिर होकर बयान देने के निर्देश
अश्लील जोक्स विवाद में फंसे समय रैना की मुश्किलें भी कम होती नहीं दिख रही हैं. समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से गुजारिश की कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया जाए, हालांकि, साइबर सेल ने इसे अस्वीकार कर दिया है. समय रैना ने बताया कि वह इस वक्त देश से बाहर हैं. हालांकि, महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को कोई भी रियायत देने से मना किया है. वहीं, साइबर सेल समय रैना को दो बार समन भेज चुका है.
समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटैंट के विवाद को देखते हुए अपने शो के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए हैं.
अब जयपुर में भी केस दर्ज
'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत अन्य के खिलाफ अब जयपुर में भी केस दर्ज किया गया है. पहले ही असम और महाराष्ट्र में FIR दर्ज है और पुलिस इन लोगों को समन भेज कर जांच में शामिल होने को कहा है.
महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को समन भेजा है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने मामले को लेकर कहा कि यह सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल है. आयोग इसकी कड़ी निंदा करता है.
40 लोगों को समन भेजने की तैयारी
महाराष्ट्र साइबर सेल अश्लील कॉमेडी पर कार्रवाई करने के मसले पर व्यापक कार्रवाई करने को तत्पर है. इससे पहले साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे. शो में शामिल होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और अश्लीलता के लिए साइबर पुलिस पहचाने गए अन्य लोगों को भी समन भेजने की तैयारी में है. इस लिस्ट में राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, उन ज्यूरी को भी तलब किया गया है, जो इस शो में कभी न कभी आए हैं.
(खबर भाषा एजेंसी से है)