Advertisement

किसी भी तरीके से Waqf Act मुस्लिमों की धार्मिक पद्धति और आस्था से छेड़छाड़ नहीं करता, जानें केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को हलफनामा दाखिल कर बताया

Waqf Amendment Act

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 मुसलमानों की धार्मिक प्रथाओं का सम्मान करता है और आस्था या पूजा को प्रभावित नहीं करता है.

Written By Satyam Kumar | Published : April 28, 2025 4:21 PM IST

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 मुसलमानों की आवश्यक धार्मिक प्रथाओं का सम्मान करता है, क्योंकि इसमें आस्था एवं पूजा के मामलों को नहीं छुआ गया है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल प्रारंभिक हलफनामे में सरकार ने कहा कि इसके जरिये किए गए सुधार पारदर्शिता, जवाबदेही, सामाजिक कल्याण और समावेशी शासन के उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं, जो संविधान के मूल्यों और सार्वजनिक हित के अनुरूप हैं.

Waqf संवैधानिक रूप से वैध: केन्द्र

वक्फ अधिनियम की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करने का अनुरोध करते हुए केंद्र ने संशोधित कानून को 'संवैधानिक रूप से वैध' अधिनियम बताया, जिसने संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 के तहत धर्म की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों के साथ पहले से मौजूद वक्फ व्यवस्था को 'औपचारिक, सामंजस्यपूर्ण और आधुनिक' बनाया है. केन्द्र सरकार ने जबाव में कहा है कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025, पारदर्शी, कुशल और समावेशी उपायों के माध्यम से भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से पारित किया गया था.

Advertisement

हलफनामे में यह भी कहा गया कि यह अधिनियम मुस्लिम समुदाय की आवश्यक धार्मिक प्रथाओं का सम्मान करता है, क्योंकि इसमें आस्था और पूजा के मामलों के अछूता रखा गया है, जबकि संविधान द्वारा अधिकृत वक्फ प्रबंधन के धर्मनिरपेक्ष, प्रशासनिक पहलुओं को वैध रूप से विनियमित किया गया है. साथ ही ये सुधार केवल वक्फ संस्थाओं के धर्मनिरपेक्ष और प्रशासनिक पहलुओं, जैसे संपत्ति प्रबंधन, रिकॉर्ड रखने और शासन संरचनाओं पर केंद्रित हैं, तथा इस्लामी आस्था की किसी भी आवश्यक धार्मिक प्रथाओं या सिद्धांतों पर कोई प्रभाव नहीं डालेंगे.

Also Read

More News

अधिनियम में प्रशासनिक सुधार पर जोड़: केन्द्र

केन्द्र सरकार ने हलफनामा दाखिल कर बताया कि अनुच्छेद 25 और 26 किसी व्यक्ति या संप्रदाय के धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार और सामाजिक कल्याण एवं नियामक उपायों को लागू करने के राज्य के अधिकार के बीच संतुलन स्थापित करते हैं.

Advertisement

केन्द्र सरकार ने कहा,

''पेश किए गए सुधार धर्मनिरपेक्ष और प्रशासनिक पहलुओं पर केंद्रित हैं, जो अधिक से अधिक धार्मिक विश्वासों से जुड़े हो सकते हैं, न कि स्वयं विश्वासों से.''

केंद्र ने संशोधित कानून का बचाव किया और संसद द्वारा पारित 'संवैधानिकता की धारणा वाले कानून पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसी भी 'पूर्ण रोक' का विरोध किया. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ अंतरिम आदेश पारित करने के मामले पर पांच मई को सुनवाई करेगी.