Advertisement

अजान के लिए लगे लाउडस्पीकर हटाने का मामला पहुंचा Bombay HC, पांच मस्जिदों की कमेटी ने अदालत में किया ये दावा? महाराष्ट्र सरकार से जवाब तलब

Bombay HC, azaan loudspeaker,

Azan Loudspeaker Row: पांच मस्जिदों की कमेटी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दावा किया है कि पुलिस द्वारा सिर्फ़ मस्जिदों और दरगाहों को निशाना बनाया जा रहा है, जो धार्मिक भेदभाव है और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है.

Written By Satyam Kumar | Published : July 5, 2025 5:44 PM IST

[gallery ids="44395,44399,44396,44392,44393,44394,44398"]