Advertisement

पैसा बांटते साथियों के साथ पकड़ा गया था Auto Driver, पोल खुली तो Court ने सभी को सुनाई 20 साल जेल की सजा

तमिलनाडु के काट्पाडी में 2022 में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में ऑटो चालक सहित चार आरोपियों को 20 साल की सजा सुनाई है.

Written By Satyam Kumar | Published : January 31, 2025 1:18 PM IST

तमिलनाडु के काट्पाडी में 2022 में महिला चिकित्सक को ऑटो में अगवा करने के बाद उसके साथ किए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार लोगों को यहां महिला अदालत ने 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई हैं. दुष्कर्म की इस घटना के बाद राज्य में राजनीतिक आक्रोश फैल गया था, और विपक्षी दलों ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने बताया कि अपराध में गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान ऑटो चालक पार्थिबन, दिहाड़ी मजदूर मणि उर्फ ​​मणिकंदन तथा उसके दोस्त भरत और संतोष के रूप में हुई है. जबकि पांचवां आरोपी किशोर है, जिसका किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष मुकदमा चल रहा है.

महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म-लूट

अपराधियों को बृहस्पतिवार को वेल्लोर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक महिला अदालत) एस. मागेश्वरी बानू रेखा के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने सजा सुनाई और उनमें से प्रत्येक पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. पुलिस ने बताया कि 16 मार्च 2022 को रात साढ़े 12 बजे पीड़िता अपने पुरुष सहकर्मी के साथ काट्पाडी में ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी ऑटो सवार पांच लोगों के गिरोह ने उन्हें किराये की सवारी बैठे होने का यकीन दिया और उन्हें इसी आधार पर ऑटो में बैठने के लिए मना लिया.

Advertisement

उन दोनों को पलार नदी के किनारे ले जाया गया, जहां गिरोह ने महिला चिकित्सक के सहकर्मी पर हमला किया और कथित तौर पर चाकू की नोंक पर सहकर्मी को घेरने के बाद महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म किया. गिरोह ने दोनों से उनके मोबाइल फोन, दो सोने के आभूषण और एटीएम कार्ड लूट लिए और एटीएम से 40 हजार रुपये निकाल लिए.

Also Read

More News

लूट का पैसा बांटते पुलिस ने पकड़ा

यह घटना तब प्रकाश में आई जब गिरोह के तीन सदस्यों को कथित तौर पर शराब के नशे में झगड़े के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान, उन्होंने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म करने की बात कबूल की, जिसके बाद बाकी संदिग्धों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि बाद में महिला चिकित्सक से ऑनलाइन शिकायत प्राप्त की गई.

Advertisement