Advertisement

दोबारा से जारी करें CLAT UG-2025 का रिजल्ट', दिल्ली हाई कोर्ट ने CNLU को दिया आदेश

CLAT UG 2025

दिल्ली हाई कोर्ट ने कॉन्सोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) को CLAT UG 2025 के चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची को संशोधित, पुनः प्रकाशित और पुनः अधिसूचित करने का निर्देश दिया है.

Written By Satyam Kumar | Published : April 23, 2025 6:44 PM IST

CLAT UG 2025: दिल्ली हाई कोर्ट ने कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज को मार्क्स संशोधित करने और चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची फिर से प्रकाशित करने के आदेश दिए हैं. हाई कोर्ट ने इस आदेश के पालन के लिए चार सप्ताह की समय सीमा निर्धारित की है. अदालत ने सभी अपीलकर्ताओं और याचिकाकर्ताओं के साथ-साथ उन उम्मीदवारों को भी संशोधित रिजल्ट लागू करने का निर्देश दिया है जिन्होंने विचाराधीन विशिष्ट प्रश्नों का प्रयास किया था. बता दें कि इन याचिकाओं में परीक्षा के प्रश्नों में त्रुटियों का आरोप लगाते हुए CLAT 2025 के परिणामों की वैधता को चुनौती दी गई थी.

CLAT UG का रिजल्ट दोबारा से लागू होगा: HC

दिल्ली हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने अभ्यर्थियों की कुछ आपत्तियों को स्वीकार कर लिया, जबकि कुछ को खारिज कर दिया. यह निर्णय संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) स्नातक-2025 प्रश्नावली में कुछ त्रुटियों की ओर इशारा करने वाली याचिकाओं पर आया. अदालत ने दिसंबर 2024 में परीक्षा में उपस्थित हुए याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय संघ (सीएनएलयू) के वकीलों की दलीलों पर 9 अप्रैल को सुनवाई पूरी कर ली थी तथा अपना आदेश सुरक्षित रख था.
Advertisement

CLAT-PG पर भी होनी है सुनवाई

हाई कोर्ट ने उन प्रश्नों पर दलीलें सुनीं जिन्हें याचिकाओं में चुनौती दी गई है. क्लैट स्नातकोत्तर-2025 में कुछ प्रश्नों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अभी सुनवाई होनी है. क्लैट के जरिए देश के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश निर्धारित होता है. विभिन्न उच्च न्यायालयों में कई याचिकाएं दायर कर आरोप लगाया गया कि परीक्षा में कई प्रश्न गलत थे.

Also Read

More News

SC ने किया ट्रांसफर

सुप्रीम कोर्ट ने 6 फरवरी को इस मुद्दे पर सभी याचिकाओं को सुसंगत निर्णय के लिए दिल्ली हाई कोर्ट को स्थानांतरित कर दिया था. शीर्ष अदालत ने सीएनएलयू की स्थानांतरण याचिकाओं पर यह निर्देश पारित किया। एनएलयू में पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक दिसंबर को क्लैट, 2025 का आयोजन किया गया था और परिणाम 7 दिसंबर, 2024 को घोषित किए गए थे.
Advertisement