यौन शोषण मामले में गिरफ्तारी पर रोक, FIR रद्द करने की गुजारिश, मांग को लेकर क्रिकेटर यश दयाल पहुंचे इलाहाबाद हाई कोर्ट
मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी यश दयाल ने एक महिला का यौन शोषण करने के आरोप में अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले 27 वर्षीय यश दयाल ने रिट याचिका दायर कर इस मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और साथ ही अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की है.
यश दयाल के खिलाफ यह FIR छह जुलाई को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 (झांसा देकर यौन संबंध बनाने) के तहत गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाने में दर्ज की गई थी. इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट की एक खंडपीठ द्वारा अगले सप्ताह सुनवाई किए जाने की संभावना है.
FIR में यश दयाल पर शादी के बहाने एक महिला का यौन शोषण करने का आरोप है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, दोनों करीब पांच साल पहले मिले और दयाल ने महिला से शादी करने का वादा किया था. कथित पीड़िता ने यह भी दावा किया है कि दयाल उससे शादी करने के उसके प्रस्ताव को टालता रहा और अंततः उसे पता चला कि दयाल का अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध है. यह शिकायत शुरुआत में मुख्यमंत्री के ऑनलाइन शिकायत निपटान पोर्टल (आईजीआरएस) पर 21 जून को की गई थी.
Also Read
- एक भी अनुचित शब्दों को रिकॉर्ड में नहीं रखा जाए.. कोर्टरूम रिकॉर्डिंग पर इलाहाबाद HC का अहम फैसला
- सरकारी जमीन पर बने मैरिज हॉल-हॉस्पिटल पर रोक लगाने से इंकार... इलाहाबाद हाई कोर्ट ने संभल मस्जिद की याचिका की खारिज
- फाइलों के पन्ने पलटने में लार के इस्तेमाल पर रोक... इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रजिस्ट्री को दिया ये सख्त निर्देश
(खबर इनपुट से है)