Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI ने Mumbai Court में सौंपी क्लोजर रिपोर्ट, मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में भी नई हलचल

Disha Saliyan, Sushant Singh Rajput

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नही मिला कि किसी ने सुशांत को सुसाइड के लिए फोर्स किया. सुशांत के परिवार के पास ये विकल्प है वी प्रोटेस्ट पेटिशन मुंबई कोर्ट में दाखिल कर सकते है.

Written By Satyam Kumar | Published : March 23, 2025 9:13 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट अदालत में पेश की है. सीबीआई ने अपने क्लोजर रिपोर्ट में कहा है कि जांच के दौरान उसने सुशांत सिंह की मौत में कुछ भी अप्रत्याशित नहीं पाया है. सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा निवास पर मृत पाए गए थे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत अस्फिक्सिया के चलते हुई थी. यह पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर हॉस्पीटल में की गई थी.

चार साल बाद CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लोजर रिपोर्ट मुम्बई कोर्ट में दाखिल की है. सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती के ऊपर जो आरोप लगाए थे और रिया ने जो सुशांत के परिवार पर जो आरोप लगाए थे दोनों केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है. सीबीआई ने 2020 अगस्त में सुशांत केस टेकओवर करके जांच शुरू की थी. घटना होने के 4 साल चली जांच के बाद केन्द्रीय जांच एजेंसी ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है.

Advertisement

रिपोर्ट और सूत्रों के मुताबिक रिया और उनके परिवार को क्लीन चिट दी गई है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नही मिला कि किसी ने सुशांत को सुसाइड के लिए फोर्स किया. सुशांत के परिवार के पास ये विकल्प है वी प्रोटेस्ट पेटिशन मुंबई कोर्ट में दाखिल कर सकते है. सीबीआई ने एम्स के एक्सपर्ट से सुशांत के सुसाइड और foul play केस में जांच की थी.  सोशल मीडिया चैट्स को MLAT के जरिए US जांच के लिए भेजा गया था, जांच में आया था चैट्स में कोई छेड़छाड़ नही की गई थी.

Also Read

More News

दिशा सालियान के पिता पहुंचे Bombay HC

इस बीच, सुशांत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की मौत के मामले में, उनके पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी बेटी की मौत की जांच की मांग की है. उन्होंने इस मामले में आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है. सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान 8 जून 2020 को मृत पाई गई थीं, जो सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले की बात है.

Advertisement