माधवी बुच को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत, ACB कोर्ट के FIR दर्ज करने के फैसले पर 28 दिनों के लिए लगाया रोक
बॉम्बे हाई कोर्ट ने पूर्व सेबी अध्यक्ष माधवी बुच एवं दो अन्य लोगो को शेयर मार्केट धोखाधड़ी के मामले में बड़ी राहत दी है. उच्च न्यायालय ने इन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने के स्पेशल कोर्ट के फैसले पर 28 दिन यानि चार सप्ताह के लिए रोक लगा दिया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ताओं को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया है, अदालत ने महज शिकायत को सुनकर ही FIR रजिस्टर करने के आदेश दिए है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुच एवं अन्य दो याचिकाकर्ताओं को अपना जबाव 28 दिन के भीतर अदालत के समक्ष रखने को कहा है. बुच एवं अन्य पांच लोगों पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनियों की लिस्टिंग के मामले में रेगुलेटरी नियमों की अनदेखी का आरोप लगा है. शिकायतकर्ता ने इन पर शेयर मार्केट मेनिपुलेशन, इनसाइड ट्रेडिंग का भी आरोप लगाया है.
स्पेशल कोर्ट ने FIR दर्ज करने को कहा
शिकायतकर्ता, सापन श्रीवास्तव (47), जो एक मीडिया रिपोर्टर हैं, ने आरोप लगाया कि प्रस्तावित आरोपियों द्वारा किए गए अपराधों की जांच की मांग की, जिसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी, नियामक उल्लंघन और भ्रष्टाचार शामिल हैं. आरोपों में शेयर बाजार पर एक कंपनी की धोखाधड़ी लिस्टिंग शामिल है, जिसमें नियामक प्राधिकरण, विशेष रूप से सेबी की सक्रिय भागीदारी है.
बॉम्बे की विशेष अदालत ने यहां एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) को पूर्व सेबी चेयरपर्सन मधाबी पुरी बुख और पांच अन्य अधिकारियों के खिलाफ कथित शेयर बाजार धोखाधड़ी और नियामक उल्लंघनों के आरोपों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. जज शशिकांत एकनाथराव बंगर ने शनिवार को दिए आदेश में कहा कि नियामकों का अनदेखी और सांठगांठ के प्राइम फेसी सबूत हैं, जिसके लिए इस मामले की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है.
Also Read
- अब कबूतरों को दाना डालने वाले लोगों की खैर नहीं! पकड़े गए तो जेल जाना भी पड़ सकता है, Bombay HC ने क्यों दिया ये आदेश
- अजान के लिए लगे लाउडस्पीकर हटाने का मामला पहुंचा Bombay HC, पांच मस्जिदों की कमेटी ने अदालत में किया ये दावा? महाराष्ट्र सरकार से जवाब तलब
- रेप पीड़िता का ये अधिकार, इसमें किसी की मनमर्जी नहीं चलेगी.. अर्बाशन से जुड़े मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी
अदालत ने कहा कि FIR दर्ज करने के बाद पुलिस 30 दिनों के भीतर एक स्थिति रिपोर्ट (Status Report) पेश करने को कहा है. बुच के अलावा, अन्य अधिकारियों में बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ रामामूर्ति, इसके पूर्व अध्यक्ष और निदेशक प्रमोद अग्रवाल और सेबी के तीन सदस्य अश्विनी भाटिया, अनंत नारायण जी और कमलेश चंद्र वर्धन शामिल हैं.
SEBI ने दी प्रतिक्रिया
सेबी ने एक बयान में कहा कि वह इस आदेश को चुनौती देने के लिए उचित कानूनी कदम उठाएगी और सभी मामलों में नियामक अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सेबी ने कहा कि अदालत ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और 1994 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर एक कंपनी को लिस्टिंग अनुमति देने में कथित अनियमितताओं की जांच करने के लिए निर्देश देने वाली आवेदन को मंजूरी दी. हालांकि ये अधिकारी उस समय अपने-अपने पदों पर नहीं थे.