अब कबूतरों को दाना डालने वाले लोगों की खैर नहीं! पकड़े गए तो जेल जाना भी पड़ सकता है, Bombay HC ने क्यों दिया ये आदेश
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कबूतरों को दाना डालने वालों के खिलाफ एक बेहद सख्त फैसला सुनाया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि कबूतरों के झुंड का बसेरा होने से आम लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए पब्लिक प्लेस ने इनका दाना डालना जाना बंद होना चाहिए. हाई कोर्ट ने कहा कि कबूतरों को दाना डालना सार्वजनिक परेशानी उत्पन्न करने वाला कृत्य है और इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने का भी खतरा है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस टिप्पणी के साथ ही मुंबई नगर निगम को ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
जस्टिस जीएस कुलकर्णी और जस्टिस आरिफ डॉक्टर की पीठ ने पशु प्रेमियों के एक समूह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह मुद्दा पब्लिक हेल्थ से जुड़ा है और सभी उम्र के लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर व संभावित खतरा है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) को महानगर में किसी भी पुराने कबूतरखाने (कबूतरों को दाना डालने के स्थान) को गिराने से रोक दिया था लेकिन कहा था कि वह इन पक्षियों के लिए दाना डालने की अनुमति नहीं दे सकती.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि अनुमति न मिलने के बावजूद लोग इन कबूतरखानों में कबूतरों को दाना डालना जारी रखे हुए हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने आगे कहा कि यह स्थिति अब कानून की घोर अवहेलना की उभरती स्थिति से और भी जटिल हो गई है क्योंकि हमारे पहले के आदेश में कबूतरों को दाना डालने व उनके जमावड़े का समर्थन करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया गया था तथा अब नगर निगम के अधिकारियों को इस संबंध में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोका जा रहा है. हाई कोर्ट ने इसके बाद बीएमसी को निर्देशों की अवहेलना कर कबूतरों को दाना डालने वालों के को दंडित करने का फैसला सुनाया है.
Also Read
- दिल्ली और बॉम्बे HC को बम से उड़ाने की धमकी किसने दी, इस साजिश के पीछे किसका हाथ? पुलिस ने दिया ये बड़ा अपडेट
- अजान के लिए लगे लाउडस्पीकर हटाने का मामला पहुंचा Bombay HC, पांच मस्जिदों की कमेटी ने अदालत में किया ये दावा? महाराष्ट्र सरकार से जवाब तलब
- रेप पीड़िता का ये अधिकार, इसमें किसी की मनमर्जी नहीं चलेगी.. अर्बाशन से जुड़े मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी