Advertisement

असफल रिश्ते अब मुकदमे का कारण बन रहे हैं... इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आपसी संबंधों की पवित्रता पर जताई चिंता

Allahaabd HC, Representative Image

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने असफल प्रेम संबंधों से जुड़े मुकदमों की बढ़ती संख्या से चिंता जताते हुए कहा कि असफल प्रेम संबंधों के बाद, भावनात्मक विवादों और निजी मतभेदों को आपराधिक रंग दिया जा रहा है और दंड कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

Written By Satyam Kumar | Published : April 18, 2025 6:42 PM IST

गुरूवार के दिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने असफल होते रिश्तों के आपराधिक मुकदमे में बदलने के ट्रेंड के प्रति चिंता जताई है. जस्टिस कृष्ण पहल ने एक मामले में जमानत आवेदन को मंजूरी देते हुए कहा कि महिला ने पूरी और सचेत जानकारी के साथ आवेदक के वैवाहिक इतिहास को जानते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया. बता दें कि यह मामला एक 42 वर्षीय विवाहित व्यक्ति अरुण कुमार मिश्रा से संबंधित है, जिसे 25 वर्षीय महिला द्वारा बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

असफल रिश्ते के परिणाम से उत्पन्न हुआ मुकदमा: HC

जस्टिस कृष्ण पहल ने याची को जमानत देते हुए एफआईआर में देरी, पक्षों के वकीलों द्वारा प्रस्तुत तर्कों, रिकॉर्ड पर साक्ष्यों और पीड़िता के योग्य होने जैसे तथ्यों पर विचार किया. जस्टिस ने कहा कि FIR कई महीनों की देरी के बाद दर्ज की गई थी और यह उनके असफल रिश्ते के भावनात्मक परिणाम से उत्पन्न हुई अधीक प्रतीत होती है, न कि किसी वास्तविक आपराधिक कार्रवाई से. बहस के दौरान, आवेदक के वकील ने बताया कि FIR में छह महीने की देरी हुई और पीड़िता आवेदक के साथ सहमति से रिश्ते में थी.

Advertisement

अस्थायी और गैर-प्रतिबद्ध रिश्तों का प्रचलन: HC

वकील ने आगे कहा कि पीड़िता ने याचिकाकर्ताके साथ कई जगहों गई हैं और इस दौरान होटलों में भी रुकी. दूसरी ओर, शिकायतकर्ता के वकील ने कहा कि आवेदक पहले ही तीन अन्य महिलाओं से विवाहित है और वह विभिन्न महिलाओं को सहमति से रिश्तों में लाने के लिए जाना जाता है. अदालत ने इस मामले को समाज में हो रहे व्यापक बदलाव के रूप में देखा, जहां अंतरंग रिश्तों की पवित्रता और गंभीरता में कमी आई है. यह देखा जा रहा है कि अस्थायी और गैर-प्रतिबद्ध रिश्तों का प्रचलन बढ़ रहा है, जो कि स्वेच्छा से बनाए और समाप्त किए जा रहे हैं. अदालत ने कहा कि यह प्रवृत्ति दर्शाती है कि व्यक्तिगत विफलताओं और भावनात्मक असहमति को आपराधिक रंग दिया जा रहा है, विशेष रूप से असफल अंतरंग रिश्तों के बाद. अदालत ने यह भी देखा कि पीड़िता एक शिक्षित महिला हैं. इसके बाद मामले के तथ्यों और परिस्थितियों, FIR में देरी, पक्षों के वकीलों द्वारा प्रस्तुत किए गए तर्कों और रिकॉर्ड पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आवेदक को जमानत देने का निर्णय लिया.

Also Read

More News