गौतम अदाणी पर US जमीन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप, कानून मंत्रालय ने Gujarat Court को नोटिस भेजने की मंजूरी दी
देश के बड़े बिजनेसमैन और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़नेवाली है. केंद्रीय कानून मंत्रालय ने गुजरात के अहमदाबाद कोर्ट को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के फैसले पर सहमति जताई है. कानून मंत्रालय की ओर जारी हुए अधिकारिक पत्र में व्यवसायी गौतम अडानी को नोटिस देने का जिक्र है. असल यह मामला अमेरिकी अदालत (US Court) के क्षेत्राधिकार से संबंधित है, जहां अडानी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. अडानी ग्रीन और Azure पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से धन जुटाने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी. साथ ही अडानी ग्रीन के अधिकारियों पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भ्रष्टाचार का सहारा लिया.
Court को नोटिस भेजने को मंजूरी मिली
Also Read
- पूर्व आईएएस Pradeep Sharma को पांच साल जेल की सजा, 2011 के भूमि आवंटन मामले में Gujarat Court का फैसला
- 388 करोड़ के बाजार नियम उल्लंघन मामले में गौतम अदाणी को बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने आरोपों से बरी किया
- Solar Energy का कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए Gautam Adani ने भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने की योजना बनाई: US जस्टिस डिपार्टमेंट
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूयॉर्क के कोर्ट में गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर मुकदमा दायर किया गया है. आरोप है कि अडानी ग्रीन लिमिटेड के अधिकारी होने के नाते, उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से छिपाकर भारतीय सरकारी अधिकारियों को करोड़ों डॉलर की रिश्वत दी. यह रिश्वत उन्हें बाज़ार से अधिक दरों पर ऊर्जा कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए दी गई. इस कथित योजना के तहत 2020 से 2024 तक 25 करोड़ डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी गई। इस पूरे मामले में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी, विनीत जैन समेत 7 लोगों पर चार्ज फ्रेम (आरोप तय) किया गया है. यह स्थिति अडानी ग्रुप के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि इससे उनकी व्यवसायिक गतिविधियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.