Advertisement

Agusta westland Scam: जेल से छह साल बाद बाहर आएंगे क्रिश्चियन मिशेल, राउज एवेन्यू कोर्ट के जमानती शर्तें तय करने के बाद रिहाई की राहें खुली

Christian michel, Augusta Westland Scam,

पहले शीर्ष अदालत ने कहा कि जेम्स को निचली अदालत द्वारा तय शर्तों के अधीन जमानत पर रिहा किया जाएगा. बीते दिन राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत की शर्ते तय की.

Written By Satyam Kumar | Published : March 8, 2025 1:51 PM IST

Agusta westland Scam: राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की जमानत की शर्तें तय की. मिशेल को अगस्ता वेस्टलैंड मामले में ED की ओर से दर्ज मामले में दिल्ली हाई कोर्ट सेऔर सीबीआई के मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है. जमानत देते हुए जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने कहा कि जेम्स पिछले छह वर्षों से हिरासत में है, जबकि मामले की जांच अभी भी जारी है. शीर्ष अदालत ने कहा कि जेम्स को निचली अदालत द्वारा तय शर्तों के अधीन जमानत पर रिहा किया जाएगा. कथित घोटाला हेलिकॉप्टर डिजाइन और निर्माण कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर की खरीद से संबंधित है. जेम्स ने इस मामले में जमानत देने से इनकार करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के 25 सितंबर, 2024 के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. ब्रिटिश नागरिक जेम्स को दिसंबर 2018 में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

जमानत की शर्तें:

  • आरोपी को 5 लाख रुपए के पर्सनल बांड और समान राशि की surety देनी होगी.
  • मिशेल को अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा करना पड़ेगा. चूंकि मिशेल का पासपोर्ट अवधि पहले ही समाप्त हो चुका है, इसलिए उसे नियमों के मुताबिक ब्रिटिश हाई कमीशन में पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए तुरंत अप्लाई करना होगा. इस दौरान यदि ब्रिटिश हाई कमीशन सही समझे, तो वो इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी कर सकता है.
  • मिशेल को हरेक 15 दिनों में एक बार सीबीआई/जांच अधिकारी के दफ्तर में हाजिरी देनी होंगी.
  • मिशेल जांच अधिकारी और कोर्ट को अपना मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी उपलब्ध कराएगा ,जिस पर वह हमेशा उपलब्ध रहेगा. दिल्ली के पते की जानकारी उपलब्ध कराएगा.
  • मिशेल सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेगा. किसी भी गवाह से संपर्क करने या उन्हें प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेगा.
  • आरोपी इस मामले से जुड़े किसी भी विषय पर मीडिया से बातचीत नहीं करेगा.
  • मिशेल जांच या ट्रायल के दौरान पूरा सहयोग देगा.
  • मिशेल कोर्ट की अनुमति के बिना भारत नहीं छोड़ेगा.

सुरक्षा को लेकर मिशेल ने जताई आशंका

हालांकि मिशेल ने ज़मानत के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर खतरे का हवाला देते हुए कोर्ट से आग्रह किया था कि उसे ज़मानत नहीं दी जाए.

Advertisement

मिशेल ने कहा,

Also Read

More News

"मुझे जमानत नहीं चाहिए. मैं जेल के बाहर सुरक्षित नहीं हूं. मैं वापस हिरासत में जाना चाहता है. मैं अपनी सजा पूरी करके देश छोड़ना पसंद करूंगा."

मिशेल ने जज से कहा कि मेरे लिए दिल्ली बस एक बड़ी जेल की तरह है. मेरा परिवार आपसे मिलने नहीं आ सकता. एम्स में कुछ हुआ था, जिसके बारे में मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से बात करना चाहता हूं. मेरी जान खतरे में है.

Advertisement

(खबर जी मीडिया इनपुट से है)