अब्बास अंसारी को जमानत तो नहीं मिली, लेकिन पिता मुख्तार के चालीसवें में शामिल जरूर होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने तरीका बताया है
Abbas Ansari: अब्बास अंसारी को अपने पिता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के चालीसवें में शामिल होने की मंजूरी मिली है. अब्बास अपने पिता के चालीसवें में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. अब्बास अंसारी को ये राहत सुप्रीम कोर्ट ने दी है. अदालत ने राज्य से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. बीते कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को साल, 2022 के आचार संहिता उल्लंघन मामले में अंतरिम जमानत दिया था.
VC के जरिए शामिल होंगे अब्बास
जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन की खंडपीठ ने इस मामले को सुना. यूपी राज्य की ओर से एडवोकेट जनरल गरिमा प्रसाद अदालत के सामने उपस्थित रहें. बेंच ने राज्य को निर्देश देते हुए कहा कि वे अब्बास अंसारी को वर्चुअली ही अपने पिता के अंतिम क्रिया में शामिल होने दे. राज्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था जेल में या किसी अन्य सुरक्षित जगह कर सकता है.
बेंच ने कहा,
Also Read
- CJI पर जूता फेंकने वाले वकील की बढ़ी मुश्किलें, AG ने 'अवमानना' की कार्यवाही शुरू करने की इजाजत दी
- दिवाली पर Delhi-NCR के लोग फोड़ सकेंगे पटाखें, इन शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी ये इजाजत
- बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत की मांग, शरजील इमाम ने Delhi Court से याचिका वापस ली, अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
"यह प्रतिकूल मुकदमा नहीं है. इस मामले में थोड़ी सहानुभूति दिखाएं. इस आदमी ने अपने पिता को खोया है. अब वह खुद कानून के घेरे में हैं."
बेंच ने राज्य से गुजारिश की. राज्य से सहानुभूति दिखाने को कहा.
अब्बास अंसारी को पहले भी मिली है राहत
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को तीन दिनों की राहत देते हुए फातिहा में शामिल होने की इजाजत दी थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब्बास अंसारी को कासगंज जेल से गाजीपुर जेल ले जाया गया था. वहीं से वो अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने गए थे. परिवार से भी मिले. तीन दिनों के बाद अब्बास अंसारी को वापस से कासगंज जेल ले जाया गया था.
अब सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को मुख्तार अंसारी के चालीसवें में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होने की इजाजत दी है.