Advertisement

AAP MP स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामला: बिभव कुमार को बड़ी राहत, तीज हजारी कोर्ट ने परिवार संग विदेश जाने की दी इजाजत

सांकेतिक चित्र.

तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार, जो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए थे और सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में आरोपी हैं, को अगस्त में अपने परिवार के साथ श्रीलंका जाने की अनुमति दे दी है.

Written By Satyam Kumar | Published : July 14, 2025 12:11 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए रहे बिभव कुमार को बड़ी राहत मिली. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आप(AAP) सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के मामले में आरोपी बिभव कुमार को विदेश जाने की इजाजत दे दी है. तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार को अगस्त में अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए श्रीलंका जाने की मंजूरी दी.

अपने फैसले में तीस हजारी कोर्ट ने कहा कि आरोपी का यह न सिर्फ अधिकार है, बल्कि अपने परिवार के प्रति उसका कर्तव्य भी है कि वह अपने परिवार के साथ छुट्टी पर जाए. बिभव कुमार आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा दायर कथित मारपीट के मामले में आरोपी हैं. स्वाति मालीवाल का आरोप है कि बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ मारपीट की थी. स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे. एम्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति मालीवाल को 'बाएं पैर के थाई' पर 3x2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके 'दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल' पर 2x2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी. इस मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल के दिए बयान को भी दर्ज किया गया था.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल 13 मई को सुबह 9:15 बजे दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास में मालीवाल पर शारीरिक हमला किया गया था. इस मामले को लेकर भाजपा समेत कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर लगातार सवाल उठाए थे. खुद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के दूसरे नेताओं के व्यवहार पर सवालिया निशान लगाया था. स्वाति मालीवाल ने इस घटना के लिए सीधे अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए थे. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि उन पर हमला पार्टी सुप्रीमो की मौजूदगी में हुआ था. उन्होंने विभिन्न मंचों से अपने साथ किए गए व्यवहार की आलोचना की थी. इस मामले को लेकर राजनीति भी खूब हुई थी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला था.

Also Read

More News

(खबर IANS इनपुट से है)

Advertisement