वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के संयुक्त संसदीय कमेटी में होंगे 31 सांसद, जानें लोकसभा से किसने अपना नाम आगे किया
Waqf Amendment Bill 2024: संसदीय संयुक्त कमेटी (Joint Parliamentary Committee) में लोकसभा से शामिल होनेवाले लोगों की सूची सामने आ गई है. वहीं, राज्यसभा से 10 लोगों की सूची आने में अभी देरी है. ये हलचल अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू की मांग व स्पीकर की सहमति के बाद आई है. पिछले दिन संसद सत्र में किरेन रिजिजू ने विपक्ष के विरोध के बाद ये फैसला सुनाया है. हालांकि स्पीकर ओम बिरला की सहमति मिलने के बाद ज्वाइंट पार्लियामेंट्री बनने के पहल पर सहमति सामने आ गई है. लोकसभा के 21 सदस्यों ने इस कमेटी में शामिल होने की इच्छा जताई. वहीं राज्यसभा के सदस्यों की सूची अब तक इस मामले में सामने नहीं आई है, कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही राज्यसभा से ऐसी सूची सामने आएगी.
लोकसभा के 21 सांसद संयुक्त संसदीय कमेटी के होंगे सदस्य
- निशिकांत दुबे
- असदुद्दीन ओवैसी
- अभिजीत गंगोपाध्याय
- तेजस्वी सूर्या
- जगदंबिका पाल
- संजय जयसवाल
- दिलीप सैकिया
- अपराजिता सारंगी
- डीके अरुणा
- गौरव गोगोई
- इमरान मसूद
- मोहम्मद जावेद
- मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी
- कल्याण बनर्जी
- ए राजा
- लावु श्री कृष्ण देवरायलू
- दिलेश्वर कामैत
- अरविंद सावंत
- सुरेश गोपीनाथ
- नरेश गणपत म्हस्के
- अरुण भारती
लोकसभा से इन सदस्यों के नाम सामने आए है, जो संयुक्त संसदीय कमेटी का हिस्सा होंगे.
विपक्ष का दावा क्या-क्यों कर रही विरोध?
विपक्ष लगातार वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर रही है. विपक्ष का दावा है कि संशोधन संविधान की आर्टिकल 30 का उल्लंघन है, जो अल्पसंख्यकों को अपने शैक्षणिक संस्थाएं चलाने व उसका प्रशासन करने की शक्ति देती है. विपक्ष ने दावा किया कि ये विधेयक संविधान के आर्टिकल 30 उल्लंघन करती है, जिससे माइनोरिटी के अधिकारों को संरक्षित करने के अधिकारों को चुनौती दिया जा रहा है.
Also Read
- Waqf Amendment Act 2025: वक्फ-बाई-यूजर के प्रावधान, बोर्ड में मुस्लिम प्रतिनिधित्व की कमी, जानें सुप्रीम कोर्ट में आज क्या कुछ हुआ
- वक्फ संशोधन एक्ट 2025 आज से लागू , केन्द्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर बताया, सुप्रीम कोर्ट में कैविएट भी दायर किया
- Waqf Amendment Act से जुड़ी याचिकाओं पर त्वरित सुनवाई की मांग से CJI हुए नाराज, Case Listing का प्रोसेस याद दिला दिया
अल्पसंख्यक मंत्री ने किया विपक्ष के दावे को ठहराया अनुचित
केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन अधिनियम, 2024 को लोकसभा के पटल पर रखते ही विपक्ष ने इसका पूरजोर विरोध किया.
विपक्ष के दावे को नकारते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि अब किसी के अधिकारों के हनन की बात भूल जाइए, हम तो सभी अधिकार दिलाने की बात कर रहे हैं. इतना कहकर किरेन रिजिजू अपने सरकार से वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास भेजने की बात कही, जिस पर सदन में मौजूद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वे सभी नेताओं से बात करके इस कमेटी के गठन की चर्चा करेंगे.
ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की लोकसभा सदस्यों की लिस्ट सामने आ गई है. वहीं राज्यसभा की लिस्ट आनी बाकी है.