Advertisement

अभूतपूर्व, ऐतिहासिक... Supreme Court जजों ने अपने संपत्ति की जानकारी पब्लिक डोमेन में रखी, यहां देख सकते हैं

Supreme court

अभी तक चीफ जस्टिस समेत 21 जजों की संपति की जानकारी को वेबसाइट पर डाल भी दिया गया है, बाकी जजों की जानकारी भी अपडेट की जाएगी.

Written By Satyam Kumar | Published : May 6, 2025 11:26 AM IST

यह अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कदम है. जस्टिस यशवंत वर्मा की घटना के बाद से ज्यूडिशयरी के प्रति जिस तरह से आशंका जताई जा रही थी, उस दौरान सीजेआई ने स्पष्ट कर दिया था कि वे जजों की संपत्ति सार्वजनिक करेंगे. वहीं, उन्होंने इस बात को भी  नियम लागू करने की बात की कही कि अगर कोई जज हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट आते हैं तो उन्हें अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होगा.

एक क्लिक पर जजों की संपत्ति की जानकारी

सुप्रीम कोर्ट के किस जज के पास कितनी चल अचल संपत्ति है, इसकी जानकारी अब सिर्फ सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मिल सकती है. न्यायपालिका में पारदर्शिता और लोगों के भरोसे को कायम रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सभी जजों की संपत्ति की जानकारी को अपनी वेबसाइट पर डाल कर सार्वजनिक करने का फैसला लिया है. अभी तक चीफ जस्टिस समेत 21 जजों की संपति की जानकारी को वेबसाइट पर डाल भी दिया गया है, बाकी जजों की जानकारी भी अपडेट की जाएगी.

Advertisement

CJI Sanjiv Khanna के पास कितनी संपत्ति

बेवसाइट पर डाले गए ब्यौरे के अनुसार, सीजेआई के पास साउथ दिल्ली में तीन बेडरूम का एक DDA फ़्लैट, राष्ट्रमंडल खेल गांव में चार बेडरूम का एक फ़्लैट (2446 वर्ग फ़ुट), और गुड़गांव में चार बेडरूम के फ़्लैट में 56% हिस्सेदारी जैसी अचल संपत्तियां हैं. सीजेआई के पास 250 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी और एक मारुति स्विफ्ट कार जैसी चल संपत्तियां हैं. वहीं, उनकी पत्नी के पास 700 ग्राम सोना, 5 किलो चाँदी, हीरे के आभूषण और अन्य आभूषण हैं. सीजेआई के ऊपर कोई ऋण या अन्य देनदारियां नहीं हैं.

Also Read

More News

जजों के चयन प्रक्रिया को बताया

9 november 2022 से 5मई 2025 तक हाई कोर्ट में जजों नियुक्ति की पूरी प्रकिया की जानकारी SC की वेबसाइट पर डाली गई है. जानकारी इस बात की डाली गई है कि जिनकी नियुक्ति हुई है, क्या वो किसी सीटिंग/ रिटायर्ड जज से जुड़े तो नहीं है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की संपत्ति की जानकारी SC की वेबसाइट पर डाली जाएगी. 1 अप्रैल को हुई फुल कोर्ट की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है. जिन जजों संपत्ति की जानकारी पहले ही मिल गई है, वो वेबसाइट पर डाली जा चुकी है.

Advertisement

यहां चेक कर सकते हैं- my-lord.in