CJI के सामने जूते निकालने की कोशिश, दिल्ली बार काउंसिल ने राकेश किशोर की कोर्ट प्रैक्टिस पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट में वकील राकेश किशोर ने अनुचित व्यवहार करते हुए जूते निकालने की कोशिश की. इसके बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने उन्हें अस्थायी रूप से अदालत में प्रैक्टिस करने से रोक दिया है.

Advertisement

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को जारी किया नोटिस, अब 14 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की रासुका के तहत हिरासत को चुनौती देने वाली उनकी पत्नी की याचिका पर केंद्र और लद्दाख प्रशासन से जवाब देने के लिए नोटिस जारी करते हुए सुनवाई को 14 अक्टूबर तक टाल दिया है.

जिसकी गिरफ्तारी सबसे जरूरी, वह कहां हैं?... 641 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के मनमाने रवैये से दिल्ली HC नाराज, तीन आरोपियों को दी जमानत

641 करोड़ रूपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीन आरोपियों की याचिक मंजूर करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि ऐसे आरोपी को गिरफ्तार न करना, जिसकी भूमिका याचिकाकर्ता से अधिक गंभीर प्रतीत होती है, तथा यहां तक ​​कि फर्जी खातों की व्यवस्था करने में मदद करने वाले व्यक्ति को भी आरोपी नहीं बनाना, ईडी द्वारा अपनाया गया दृष्टिकोण मनमाना प्रतीत होता है.

सपा नेता इरफान सोलंकी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत, 34 महीने बाद आए बाहर, जानें किस मामले में गए थे जेल

समाजवादी पार्टी के नेता और कानपुर के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से गैंगस्टर एक्ट में जमानत मिलने के बाद 34 महीने बाद महाराजगंज जेल से रिहा कर दिया गया. उन्हें कानपुर में महिला के प्लॉट में आगजनी मामले में 7 साल की सजा हुई थी, जिससे उनकी विधायकी चली गई थी.

बच्चा होने या शादी करने पर भी रद्द नहीं होगा POCSO के तहत दर्ज मामला... मुंबई HC ने आरोपी पति को राहत देने से किया इंकार

बॉम्बे हाई कोर्ट ने नाबालिग से रेप के आरोपी के खिलाफ FIR रद्द करने और जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि पॉक्सो अधिनियम के तहत नाबालिग की सहमति या आरोपी से शादी करने और बच्चा होने का तथ्य आरोपी को बरी नहीं कर सकता.

 Rape के आरोपी को जमानत से किया इंकार, मनुस्मृति के श्लोक का जिक्र कर कर्नाटक HC ने सुनाया यह फैसला

रेप के आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट ने मनुस्मृति के एक श्लोक पढ़ते हुए कहा, यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता, यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्रफला: क्रिया, जिसका अर्थ है कि जहां नारियों का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है लेकिन जहां उनका अनादर होता है, वहां सभी कार्य निष्फल हो जाते हैं.

Advertisement