CJI रहते ये बदलाव किए, आज रिटायर हो रहे Justice Sanjiv Khanna

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 13 May, 2025

भारत के सीजेआई और सुप्रीम कोर्ट जस्टिस संजीव खन्ना आज रिटायर हो रहे हैं.

Image Credit: my-lord.in

भले ही उनका ये कार्यकाल छह महीने का रहा हो, लेकिन उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मामलों की सुनवाई और एडमिनिस्ट्रेशन बखूबी से संचालन किया.

Image Credit: my-lord.in

सीजेआई संजीव खन्ना के कार्यकाल के दौरान ज्यूडिशियरी पर भी कई आरोप लगे, जैसे जस्टिस यशवंत वर्मा का मामला हो या विधायिका-कार्यपालिका के काम में हस्तक्षेप करने का,

Image Credit: my-lord.in

सीजेआई संजीव खन्ना का कार्यकाल एक आदर्श कार्यकाल माना जाएगा. CJI यानि मास्टर ऑफ रोस्टर के तौर पर जस्टिस संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट में ये अहम बदलाव लाए,

Image Credit: my-lord.in

उन्होंने अर्जेंट मामलों की हियरिंग को मौखिक रूप से सुनवाई देने के बजाय लिखित रूप में आवेदन करने का प्रावधान किया.

Image Credit: my-lord.in

नियमित, अर्जेंट और नए मामलों की सनवाई के लिए दिन को तय किया, जिससे मुकदमे की कार्यवाही सुचारू रूप से चले.

Image Credit: my-lord.in

बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना ने CJI के तौर पर कॉलेजियम की प्रक्रिया और जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया और पारदर्शी बनाते हुए काम-काज का ढांचा पब्लिक डोमेन में रखा,

Image Credit: my-lord.in

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: पाकिस्तान की इन गतिविधियों को भारत मानेगा Act of Terror

अगली वेब स्टोरी