Advertisement

बच्चों को वाहन चलाना है खतरनाक, माता-पिता को हो सकती है इतनी सजा

कोई भी नाबालिग बच्चा वाहन चलाते हुए पाया जाता है तो इसके लिए बच्चे को नहीं बल्कि वाहनमालिक माता—पिता या उसके वास्तविक स्वामी को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती हैं.

Written By Nizam Kantaliya | Published : December 7, 2022 11:02 AM IST

क्या आप भी अपने बच्चों को अपनी गाड़ी की चाबी देते है. तो आपको अब सावधान रहने की जरूरत है. क्योकि आपका ये लाड प्यार ना केवल आपके बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है बल्कि आपको भी जेल की सलाखों के पिछे भेज सकता है.

जीं हा, सड़क पर अगर कोई भी नाबालिग बच्चा वाहन चलाते हुए पाया जाता है तो इसके लिए बच्चे को नहीं बल्कि वाहनमालिक माता—पिता या उसके वास्तविक स्वामी को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती हैं.

Advertisement

25 साल तक बैन

ट्रैफिक नियमों में अब नाबालिग के ड्राइविंग को लेकर कई सख्त नियम हैं. अगर कोई बच्चा ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके पेरेंट्स पर सीधी कार्रवाई हो सकती है. बच्चे के पेरेंट्स पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना और 3 साल तक की जेल की सजा तक हो सकती है. इसलिए पेरेंट्स को सावधान हो जाना चाहिए कि उनका बच्चा ड्राइविंग न करे.

Also Read

More News

सिर्फ नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर ही 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना होगा. लेकिन किसी दुर्घटना के होने पर ना के वल आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है बल्कि आपके बच्चे का ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल की उम्र तक नहीं बन पायेगा.

Advertisement

जुर्माने के साथ सजा का प्रावधान

दुर्घटना होने पर नाबालिग जिस गाड़ी को चला रहा हो उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही दुर्घटना के लिए वाहन स्वामी को जुर्माने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है.

संशोधित मोटर वीइकल एक्ट-2019 को प्रदेश सरकार की तरफ से लागू किए जाने के बाद ट्रैफिक नियम काफी सख्त हो गए हैं। बावजूद इसके स्कूली बच्चे नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों को रौंदते हुए दो पहिया पर फर्राटा भर रहे हैं। एनबीटी की टीम ने गुरुवार को कई स्कूलों के बाहर इसका रियलिटी चेक किया। इस दौरान कई छात्र बाइक और स्कूटी पर बिना हेलमेट जाते दिखाई दिए.

माता पिता/वा​हनमालिक की जिम्मेदारी

ट्रैफिक नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी है लेकिन नाबालिग बच्चे को गाड़ी नहीं देना ना केवल माता पिता की जिम्मेदारी हैं बल्कि हर वा​हनमालिक की खुद की जिम्मेदारी है.

Motor Vehicles (Amendment) Act, 2019 के अनुसार अदालत भी यह मानकर चलेगा कि बच्चे द्वारा मोटर वाहन का उपयोग उसके माता पिता या संरक्षक या मोटर वाहन के मालिक की सहमति से किया गया है.

इसलिए अदालत में आपकी कोई भी दलील आपके समर्थन में मदद नहीं कर पाएगी. अदालत बिना किसी दुर्घटना के भी बच्चे द्वारा वाहन चलाते पाए जाने पर मोटर वाहन का पंजीकरण 12 महीने की अवधि के लिए रद्द कर सकती है.