ट्रांसफर को लेकर दर्ज हुई आपत्तियों की जांच करेंगे सीजेआई
नई दिल्ली, सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ ने गुजरात हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से सोमवार दोपहर में करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक मुलाकात की. गुजरात हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कॉलेजियम द्वारा हाल ही में की गयी जस्टिस निखिल कारियल के तबादले की सिफारिश के विरोध में अपनी आपत्ती को दर्ज कराया हैं. सीजेआई चंद्रचूड़ ने बार के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि बार द्वारा की गई आपत्तियों की जांच करेंगे.
कॉलेजियम के 3 सदस्यों से मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ के साथ सुप्रीम कोर्ट के सीनियर मोस्ट जज जस्टिस एस के कौल और जस्टिस एम आर शाह भी मौजूद रहें. गौरतलब है कि दोनों जज भी वर्तमान सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के सदस्य है जिसके द्वारा हाल ही में तीन जजों के तबादले की सिफारिश की गयी है.
कॉलेजियम ने जस्टिस निखिल कारियल का तबादला गुजरात हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट में किए जाने की सिफारिश की है. बुधवार को ये जानकारी सामने आने के बाद से ही गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने विरोध जताया और काम से दूरी बना ली. शुक्रवार को इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने सीजेआई कार्यालय से संपर्क किया. जिसके बाद सीजेआई ने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के लिए सहमति दी थी.
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस
सीजेआई का आह्वान
सीजेआई द्वारा सहमति दिए जाने के बाद रविवार देर शाम यह प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा और आज दोपहर में भोजनावकाश के समय सीजेआई कक्ष में सीजेआई से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल से सीजेआई सहित तीनों जजो ने बार द्वारा उठाये गयी आपत्तियों को सुना है. गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन के इस प्रतिनिधिमंडल में 7 अधिवक्ता शामिल रहें.
मुलाकात के बाद एसोसिएशन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया हैं कि प्रतिनिधिमंडल ने जस्टिस निखिल कारियल के तबादले से हुई पीड़ा और अपनी आपत्तियों से सीजेआई को अवगत कराया हैं, सीजेआई ने हमारी चिंताओं को सुना है और आश्वासन दिया है कि हमारी आपत्तियों पर गौर किया जाएगा. मुलाकात के दौरान सीजेआई ने बार प्रतिनिधिमंडल से हड़ताल वापस लेने का आह्वान किया हैं.
कल लेंगे निर्णय
फिलहाल GHCAA ने विरोध प्रदर्शन समाप्त करने और हड़ताल समाप्त करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. बार एसोसिएशन हड़ताल के मामले का निर्णय मंगलवार सुबह आयोजित होने वाली आमसभा में कर सकता है, जो की सीजेआई से मुलाकात के बाद बदली हुई परिस्थितियों में बुलाई गई है.