Advertisement

बचें इन गलतियों से अन्यथा आपके घर पहुंच सकती है Income Tax Act के तहत नोटिस

ITR Form 6

आप कंपनी से कोई भी वित्तीय जानकारी को ना छुपाए. आपको बता दे कि जून महीने के दूसरे-तीसरे हफ्ते में कंपनियां फॉर्म-16 जारी करती हैं.

Written By My Lord Team | Published : June 5, 2023 7:19 PM IST

नई दिल्ली: जो लोग नौकरी करते हैं और उनकी आमदनी आयकर नियमों के अंतर्गत आती हैं तो जाहिर है की इनकम टैक्स भरते समय उन्हे कुछ बातों को ख्याल रखना चाहिए. जानकारी के लिए आपको बता दें कि आईटीआर फॉर्म हर तरह के लोगों के लिए अलग-अलग हैं, जैसे की नौकरीपेशा लोगो को आईटीआऱ फॉर्म नंबर 16 भरना चाहिए. इस फॉर्म को भरते समय कई बातों को ख्याल रखना चाहिए, साथ ही सही जानकारियां ही भरनी चाहिए.

क्या है फॉर्म 16

नौकरीपेशा वर्ग को अपना आईटीआर भरने के लिए फॉर्म 16 का इस्तेमाल करना चाहिए. यह फॉर्म जिस कंपनी में आप कार्यरत हैं उस कंपनी की ओर से दिया जाता है. इसमें सैलरी पर लगे टैक्स की सारी जानकारी होती है.

Advertisement

इसलिए यह अनिवार्य होता है कि आप कंपनी से कोई भी वित्तीय जानकारी को ना छुपाए. आपको बता दे कि जून महीने के दूसरे-तीसरे हफ्ते में कंपनियां फॉर्म-16 जारी करती हैं.

Also Read

More News

चेक करें TDS-TCS

हमेशा ध्यान रहे कि फॉर्म 16 में दी गई जानकारी में कोई गलती ना हो अगर हुई है तो उसे जल्द से जल्द सही करवा लें. इसमें 7-10 दिन तक का समय लग सकता है. वहीं आयकर रिटर्न फाइल करने से पहले आपको एक बार 26एएस फॉर्म भी जरूर चेक करना चाहिए.

Advertisement

AIS फॉर्म

फॉर्म 26 एएस चेक करने के बाद एआईएस (एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट) फॉर्म भी जरुर चेक करना चाहिए. इससे पूरे साल में किए गए ट्रांजेक्शन का पता चलता है. अगर कमाई सैलरी के अलावा दूसरे तरीकों से हुई है जैसे; रेंट या ब्याज आदि से, तो उसकी जानकारी भी एआईएस फॉर्म के माध्यम से मिल जाएगी.

ध्यान रहे किसी भी ट्रांजेक्शन की जानकारी छूट ना जाए, अगर कुछ छूटता है तो उसे समय रहते सही करवा लें.

कैपिटल गेन स्टेटमेंट करें चेक

अगर आपने किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में पैसे लगाए हैं तो आपको ये चेक कर लेना चाहिए. अगर 1 लाख रुपये से अधिक का कैपिटल गेन होता है तो उस पर 10 फीसदी टैक्स चुकाना होगा लेकिन शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन होने पर 15 फीसदी टैक्स चुकाना होगा.

इस टैक्स की कैल्कुलेशन को खुद ब्रोकरेज फर्म की तरफ से कर के ग्राहकों को भेजी जाती है.

ब्याज से हुई कमाई चेक करें

अगर आपकी ब्याज से कोई कमाई हुई है या कोई एफडी कराई है या फिर सेविंग अकाउंट के ब्याज से कमाई हुई है, तो उसे भी अपनी इनकम में दिखाना जरूरी है.

एआईएस फॉर्म में भी ये जानकारी मिल जाएगी, क्योंकि उसमें पैन कार्ड से जुड़ी हर ट्रांजेक्शन का रेकॉर्ड होता है. इस तरह के कामों में गलत इनकम दिखाने पर आयकर विभाग की तरफ से नोटिस भेजा जाता है.

क्रिप्टो से हुई कमाई

अगर किसी व्यक्ति की क्रिप्टो से कमाई हुई है तो उसे भी दिखाना बहुत जरूरी है. क्रिप्टो एसेट से हुई कमाई पर 30 फीसदी टैक्स चुकाना होता है. आईटीआर फाइल करते वक्त इसकी जानकारी ना देने पर आयकर विभाग नोटिस भेजती है.

विदेशी असेट्स और इनकम की जानकारी

जिनकी कमाई विदेशों से होती है जैसे किसी की वहां कोई संपत्ति हो जिससे उनकी कमाई हो रही है, तो इसके बारे में भी आयकर टैक्स रिटर्न फाइल करते जानकारी देना जरूरी है.

अगर आपने किसी विदेशी बैंक खाते में पैसे रखे हैं, तो उसके बारे में भी आपको आयकर टैक्स रिटर्न फाइल करते हुए जरूर बताना होगा.