ITR Filing: AY 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक रिकॉर्ड 6.77 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए
नयी दिल्ली: देश में अप्रैल-जून 2023 के बीच दाखिल आयकर रिटर्न की संख्या सालाना आधार पर करीब दोगुना होकर 1.36 करोड़ के पार पहुंच गई। आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 थी।
न्यूज़ एजेंसी भाषा के अनुसार, जिन कंपनियों और लोगों के लिए अपने खातों का ऑडिट कराना आवश्यक है, उनके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है।
जुलाई में 5.41 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए। आयकर विभाग के अनुसार, आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक रिकॉर्ड 6.77 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए।
Also Read
- कुछ जजों को बेवजह Coffee Break लेने की आदत हो गई है... लंबित मामले से निपटने के लिए Supreme Court ने 'परफॉर्मेंस ऑडिट' करने की बात कही
- अजमेर शरीफ दरगाह की ऑडिट पर CAG ने दिल्ली हाई कोर्ट में रखा जबाव, जानें क्या कहा
- बिहार में पुलों के संरचनात्मक ऑडिट की मांग वाली PIL पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया
गौरतलब है कि इस सांख्य में 53.67 लाख लोगों ने पहली बार आयकर रिटर्न दाखिल किया। आईटीआर दाखिल करने के ऑनलाइन मंच पर उपलब्ध तुलनात्मक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून 2022-23 में 70.34 लाख से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे।
अप्रैल-जून 2023-24 में यह संख्या 93.76 प्रतिशत बढ़कर 1.36 करोड़ से अधिक हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, इस बार एक करोड़ आईटीआर 26 जून तक दाखिल कर दिए गए थे, जबकि पिछले साल आठ जुलाई तक एक करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल हुए थे।