WBCPCR ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की बेटी को मिली 'Rape Threat' पर लिया स्वत: संज्ञान
पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (WBCPCR) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया जिसमें तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी की नाबालिग बेटी को बलात्कार की धमकी दी गई है. बशीरहाट पुलिस जिले के अधीक्षक को जारी एक पत्र में डब्ल्यूबीसीपीसीआर की अध्यक्ष तूलिका दास ने मामले में तत्काल पुलिस को कार्रवाई करने की मांग की है. वायरल वीडियो में दिखाई गई धमकी हाल ही में कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ हुए भीषण बलात्कार और हत्या के विरोध में एक विरोध रैली में जारी की गई थी.
आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो (क्लिप संलग्न) का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें देखा गया है कि लोगों की भारी भीड़ के बीच एक व्यक्ति को एक राजनीतिक दल के सदस्य अभिषेक बनर्जी की नाबालिग बेटी को बलात्कार की धमकी देते हुए सुना जा सकता है और वह सार्वजनिक रूप से 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा कर रहा है. यह भी बताया गया है कि उक्त व्यक्ति मीनाखान सीडी ब्लॉक के मालंचा गांव का निवासी है.
पत्र में डब्ल्यूबीसीपीसीआर अध्यक्ष ने पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया है. आयोग ने पुलिस से यह भी पूछा है कि क्या मामले में कोई एफआईआर दर्ज की गई है और नाबालिग लड़की की सुरक्षा के लिए कोई कार्रवाई की गई है. आपसे यह भी अनुरोध है कि इस पत्र की प्राप्ति के दो दिनों के भीतर आयोग को एफआईआर और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ तत्काल मामले की कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि आयोग तत्काल मामले में आगे कदम उठा सके.आयोग ने कहा कि यदि किसी कानून के तहत गठित किसी अन्य आयोग ने भी आपके या किसी अन्य प्राधिकारी के समक्ष इस मामले को उठाया है, तो उस शिकायत की एक प्रति भी उपलब्ध कराई जाए.
Also Read
- विर्जसन होने तक वीडियोग्राफी और पुलिस की रहेगी पहरेदारी... बंगाल के इस कॉलेज में सरस्वती पूजा कराने को लेकर Calcutta HC का आदेश
- Solar Energy का कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए Gautam Adani ने भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने की योजना बनाई: US जस्टिस डिपार्टमेंट
- Excise Policy Case में मेरे खिलाफ ट्रायल पर रोक लगाएं, राहत की आस लेकर Delhi HC पहुंचे केजरीवाल