Advertisement

गिरफ्तारी वारंट कब जारी होता है, और CrPC में इसके एग्जीक्यूशन की क्या प्रक्रिया है?

Arrest Warrant

फिल्मों में आपने देखा होगा कि पुलिस किसी को अरेस्ट करने के लिए वारंट लेकर आती है. लेकिन सवाल ये उठता है कि वो वारंट कौन जारी करता है.

Written By My Lord Team | Published : May 21, 2023 11:23 AM IST

नई दिल्ली: गिरफ्तारी को लेकर आपने अक्सर सुना होगा कि किसी व्यक्ति के ख़िलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है. फिल्मों में भी आपने देखा होगा कि पुलिस अरेस्ट करने के लिए वारंट लेकर आती है, लेकिन सवाल यह उठता है कि ये वारंट कौन जारी करता है कैसे जारी किया जाता है. इसके लिए दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure- CrPC), 1908  में कई प्रावधान किया गया है.

आपको बता दें कि गिरफ्तारी का वारंट हमेशा किसी अदालत या फिर सेमी ज्यूडिशियल कोर्ट (Semi-Judicial Court) जैसे कलेक्टर, एसडीएम इत्यादि द्वारा जारी किया जाता है. इनके अलावा किसी भी व्यक्ति के पास गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अधिकार नहीं है.

Advertisement

वारंट कब जारी किया जाता है

किसी मामले में अगर अदालत को किसी व्यक्ति का बयान लेना है तब भी वह उस संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तारी का वारंट जारी कर सकती है.

Also Read

More News

वहीं अगर कोई व्यक्ति किसी मामले में आरोपी है और वह व्यक्ति अदालत के सामने उपस्थित नहीं हो रहा है जिससे कार्यवाही को आगे चलाया जा सके तब अदालत गिरफ्तारी का वारंट जारी कर उस संबंधित व्यक्ति को अदालत के सामने पेश होने के लिए बुलाती है.

Advertisement

CrPC की धारा 72

अदालत वारंट बनाकर संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के नाम पर जारी कर यह आदेश देती है कि किसी भी सूरत में उक्त नामित व्यक्ति को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया जाए.

CrPC की धारा 72 में यह प्रावधान किया गया है कि अदालत किसी भी व्यक्ति को ऐसा वारंट जारी कर सकती है जो वारंट में नामित व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए सक्षम होगा.

जब किसी मामले में अदालत किसी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी करती है तब उस वारंट की अवधी दो स्थितियों में ही समाप्त होती है. पहली स्थिति में जब पुलिस नामित व्यक्ति को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश कर देती है तब, वहीं दूसरी वारंट में नामित व्यक्ति खुद को सरेंडर कर दे.

गिरफ्तारी वारंट में जेल जाना होता है या नहीं

व्यक्ति को जेल भेजना है या नहीं यह उस मूल प्रकरण पर निर्भर करता है जिसके लिए किसी व्यक्ति को अदालत ने बुलाया है. गैर जमानती अपराधों में व्यक्ति को जेल ही जाना पड़ता है. वहीं किसी जमानती अपराध में जेल नहीं जाना पड़ता है.

पुलिस का काम केवल अदालत द्वारा जारी किए गए गिरफ्तारी के वारंट पर व्यक्ति को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश करना है. सीधे जेल भेजने की शक्ति पुलिस के पास नहीं होती है. लेकिन वह उक्त वारंट में नामित व्यक्ति को चौबीस घंटे तक थाने में अपनी अभिरक्षा में रख सकती है.