जानिए PMLA कानून क्या है, जिसके तहत ED ने अरविंद केजरीवाल को किया है गिरफ्तार, जानें जमानत को लेकर क्या है प्रावधान
Prevention of Money Laundering Act: गुरुवार (21 मार्च 2024) की देर शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार किया. शराब नीति से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत कार्रवाई हुई है. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, यानि PMLA, जिसमें पैसे की हेराफेरी से जुड़े मामले दर्ज होते हैं. आइये जानते हैं PMLA कानून क्या है? क्या प्रावधान है?
क्या है PMLA?
PMLA का फुल फॉर्म है- Preventiom Of Money Laundering Act. यह कानून 2002 में बनाया गया था. वहीं, 1 जुलाई 2005 को लागू किया गया था. इस कानून का प्रमुख उद्देश्य मनी लॉन्ड्रिंग को रोकना है. इसके दायरे में बैंक, म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियां को भी 2012 में शामिल किया गया. इस एक्ट के अंतर्गत अपराधों की जांच की जिम्मेदारी प्रवर्तन निदेशालय के पास होती है.
मुश्किल से मिलती है जमानत
PMLA में किसी भी आरोपी को जमानत आसानी से नहीं मिलती. संजय सिंह और सिसोदिया उदाहरण हैं. इसकी वजह है- इस कानून की सख्त धाराएं. इस कानून के सेक्शन 45 में जमानत के लिए दो कठोर शर्तें हैं. जैसे- आरोपी को खुद साबित करना होगा कि आरोप बेबुनियाद हैं. साथ ही अदालत को यह विश्वास हो कि आरोपी दोबारा से इन अपराधों में लिप्त नहीं होगा.
Also Read
- 'वकीलों को समन करते वक्त अटॉर्नी-क्लाइंट प्रिविलेज रखें ख्याल', ED ने अपने अधिकारियों को दिया ये निर्देश जानें क्या है मामला?
- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में साल भर जेल में रखना, ऐसा कोई रूल है? बिजनेसमैन को जमानत देते हुए Supreme Court ने पूछा
- PMLA मामलों में Karti Chidambaram को बड़ी राहत, Delhi HC ने चार्जेस फ्रेमिंग की सुनवाई टाली
साबित करनी होगी बेगुनाही
PMLA के तहत सारे अपराध संज्ञेय और गैर-जमानत का प्रावधान नहीं है. ईडी को PMLA कानून के तहत कुछ शर्तों के साथ बिना वारंट के आरोपी को गिरफ्तार करने, परिसर की तलाशी लेने का अधिकार है. इस कानून के तहत गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में ये साबित करना होगा कि उस पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं.
क्यों फंसे दिल्ली के सीएम?
20 जुलाई 2022 को, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सीबीआई के पास शिकायत दर्ज कराया. कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने 17 अगस्त, 2017 के दिन केस दर्ज किया. और ईडी ने 22 अगस्त के दिन इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. ईडी ने समन भेजा, अरविंद केजरीवाल ने नौ समन की अनदेखी की. समन प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दिया गया था.
वहीं, ईडी ने आरोप लगाया है कि जब एक्साइड पॉलिसी 2021-2022 लाई जा रही थी, उस दौरान केजरीवाल आरोपियों के संपर्क में थे.