Advertisement

क्या होती है Caveat petition जिसके चलते कोई अदालत नहीं दे सकती Ex-parte फैसला

कानून सबके लिए एक बराबर है, तभी तो पक्ष और विपक्ष दोनों को ही अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाता है. कभी -कभी फैसला आने के बाद भी लोग ऊपरी अदालत में दोबारा सुनवाई के लिए याचिका दायर करते हैं, ऐसी स्थिति में जिसके पक्ष में फैसला पहले आ चुका है वो भी एक याचिका दायर कर सकता है.

Written By My Lord Team | Published : February 22, 2023 11:59 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना के रूप में मान्यता देने के फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. गौरतलब है कि 17 फरवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपने फैसले में शिवसेना पार्टी और चुनाव चिह्न शिंदे गुट को इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी.

चुनाव आयोग के फैसले के तुरंत बाद ही उद्धव ठाकरे की याचिका से पहले ही इस मामले में शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की थी. शिंदे गुट ने कैविएट दायर कर बिना उनका पक्ष सुने एकतरफा फैसला नहीं देने का सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है.

Advertisement

आईए जानते है कि आखिर कैविएट याचिका क्या होती है, और यह याचिका किस अदालत में दायर की जा सकती है और क्यों दायर की जाती है.

Also Read

More News

कैविएट याचिका

कैविएट याचिका किसी व्यक्ति को किसी अदालत में उसके खिलाफ कोई भी निर्णय लेने से पहले सुनवाई का अधिकार देती है. कोई भी अदालत किसी व्यक्ति का पक्ष सुने बिना उसके खिलाफ फैसला नहीं दे सकती या आदेश जारी नहीं कर सकती है, बस इसी अधिकार का उपयोग करने के लिए कैविएट याचिका होती है.

Advertisement

कैविएट याचिका जिस पक्षकार द्वारा दायर की जाती है यह उसकी तरफ से अदालत को दिया गया एक सूचना नोटिस कहा जा सकता है जिसके जरिए पक्षकार अदालत के समक्ष यह दावा करता है कि जिस मामले में उसके द्वारा कैविएट याचिका दायर की गई है, उस मामले में उसका पक्ष सुने बिना या नोटिस दिए बिना कोई फैसला नहीं किया जाए.

एकपक्षीय फैसला रोकने का उपाय

यह एक तरह का ऐहतियाती उपाय है जिसके जरिए कोई पक्षकार अपने खिलाफ एक पक्षीय फैसले या आदेश को रोकने का प्रयास करता है.

कैविएट एक पक्ष द्वारा न्यायालय के समक्ष दायर एक याचिका है जिसमें कहा गया है कि यदि विरोधी पक्ष उसके खिलाफ कोई मुकदमा, अपील या अन्य कार्यवाही करता है, तो अदालत को कैविएट दाखिल करने वाले पक्ष को सूचित करना चाहिए.

सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 148A एक व्यक्ति को अदालत को सिविल मामलों में एकतरफा आदेश या निर्णय जारी करने से रोकने का अधिकार देती है. यदि न्यायालय आदेश या निर्णय पारित करने से पहले कैविएटर को सूचित नहीं करता है, तो आदेश या निर्णय शून्य हो जाता है.

कानूनी प्रावधान

हमारे देश की सिविल प्रक्रिया संहिता ccp की धारा 148A के तहत किसी को भी एक कैविएट याचिका दायर करने का अधिकार है.  मूल रूप से भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम 1925 के दायरे के तहत वसीयतनामा की कार्यवाही में एक कैविएट दर्ज करने का प्रावधान इस्तेमाल किया गया था, जिसे वर्ष 1976 में सभी सिविल मुकदमों के लिए लागू कर दिया गया.

वर्ष 1976 से पहले सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका किसी के द्वारा दायर की जा सकती थी, जिससे किसी मुकदमे के बारे में पता था या पहले से ही स्थापित किया गया था जिससे कि वह लड़ सकता है.

54 वें विधि आयोग की रिपोर्ट ने सिफारिश की कि इस प्रावधान को सीपीसी में जोड़ा जाए, जिससे सभी निचली अदालतों में कैविएट याचिका दायर की जा सके, जिससे व्यक्ति को मुकदमे या मामले के प्रारंभिक चरण में भी लड़ने और उपस्थित होने की अनुमति मिल सके. इसी के फलस्वरूप धारा 148 A को संहिता में 1976 के संशोधन करते हुए जोड़ा गया.

धारा 148A का उद्देश्य और दायरा

धारा 148A का मुख्य उद्देश्य कैविएट दाखिल करने वाले व्यक्ति के हितों की रक्षा करना है, क्योंकि वह एक संभावित मामले के बारे में चिंतित है.कैविएटर के जरिए पक्षकार को उम्मीद होती है कि उससे संबंधित मामले में उसे सुनवाई का उचित मौका दिया जाएगा.

कौन दायर कर सकता है

धारा 148A के खंड 1 के तहत प्रावधान किया गया है कि एक व्यक्ति जिसके खिलाफ उस अदालत में कोई दावा किया गया है, या दावे के आवेदन की आशंका है, पहले ही वाद दायर किया जा चुका है या पहले से स्थापित वाद में कुछ नया बदलाव हुआ है, इन परिस्थितियों में एक व्यक्ति कैविएट याचिका दायर कर सकता है:

इस धारा में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई तीसरा पक्ष या पूर्ण अजनबी व्यक्ति, जिसका उस मुकदमे से कोई लेना देना नहीं है वह कैविएट आवेदन दायर नहीं कर सकता है. यानी एक व्यक्ति जो कार्यवाही का पक्षकार नहीं है, वह कैविएट दाखिल नहीं कर सकता है.

किसी भी अदालत में कैविएट याचिका दायर होने के बाद अदालत को कैविएटर को आवेदन की सूचना देनी ही होगी.कैविएट दायर करने की तारीख से 90 दिन तक ही इस वैधता होती है, 90 दिन की अवधि बीत जाने के बाद, एक नया कैविएट दायर किया जा सकता है.

कहां हो सकती है दायर

एक कैविएट याचिका मूल अधिकार क्षेत्र के किसी भी सिविल न्यायालय, अपीलीय न्यायालय, हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा सकती है.