Advertisement

बीमा पॉलिसी में Nominee को बिना उत्तराधिकार प्रमाणपत्र के भी मिलेगा Claim, इस हाईकोर्ट ने दिया महत्वपूर्ण आदेश

Insurance Policy

यह महत्वपूर्ण आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी और न्यायमूर्ति मंजिव शुक्ल की खंडपीठ ने आजमगढ़ निवासी सविता देवी की पुनर्विचार अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है.

Written By My Lord Team | Published : May 18, 2023 6:36 PM IST

नई दिल्ली: जब किसी बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बीमा क्लेम करने के लिए नॉमिनी को उत्तराधिकार प्रमाणपत्र देना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है. प्रयागराज स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा कि बीमा पॉलिसी के नॉमिनी को अब उत्तराधिकार प्रमाणपत्र देने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

यह महत्वपूर्ण आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी और न्यायमूर्ति मंजिव शुक्ल की खंडपीठ ने आजमगढ़ निवासी सविता देवी की पुनर्विचार अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है.

Advertisement

इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा अदालत ने कि बीमा पॉलिसी में नामित पत्नी बीमित पति की मौत की दशा में बीमा राशि की मांग के साथ उत्तराधिकार प्रमाण पत्र देने के लिए बाध्य नहीं होगी. नॉमिनी होने के नाते पैसों के भुगतान पाने उन्हे हक है, लेकिन अगर कोई अपनी मर्जी से उत्तराधिकार प्रमाण पत्र देने चाहता है तो दे सकता हैं इसमें कोई परेशानी नहीं है.

Also Read

More News

रिपोर्ट्स के अनुसार, अदालत ने पहले बीमा राशि का भुगतान करने का आदेश बीमा कंपनी को दिया था. इसके बावजूद बीमा कंपनी ने उत्तराधिकार के विवाद का हवाला देते हुए पॉलिसी में नामित पत्नी याचिकाकर्ता को भुगतान करने से इंकार कर दिया था.

Advertisement

याचिकर्ता के अधिवक्ता डीके रघुवंशी ने अदालत को बताया कि सविता देवी के पति बृजेश कुमार मौर्य जालौन में एक सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. उन्होने दस लाख का बीमा करवा रखा था. पति के मौत के बाद पत्नी ने बीमा के लिए क्लेम किया. जिसपर सास-ससुर ने इसका विरोध जताया था.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुनर्विचार याचिका स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया है.