Advertisement

कानून जो आपके लिए है, जरूर पढीए

कानूनी जागरूकता के जरिए माईलॉड आपके इसी भय के क्रम को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. आईए जानते है देश के आम नागरिक से जुड़े कुछ कानून के बारे में जिनकी जानकारी होना ही आपके लिए एक ताकत से कम नही हैं.

Written By nizamuddin kantaliya | Published : December 17, 2022 11:51 AM IST

देश के एक आम नागरिक के तौर पर संविधान ने आपको कई अधिकार दिए है, उसी संविधान के तहत बने कई कानून भी है जो आपकी सुरक्षा के लिए बनाए गए है. लेकिन आज भी 1 प्रतिशत नागरिकों को भी खुद से जुड़े कानूनों की जानकारी नहीं होती.

Advertisement

कानून की जानकारी जब तक आपको सामान्य तौर पर नहीं होगी, अदालतों के प्रति भय बना रहेंगा. कानूनी जागरूकता के जरिए माईलॉड आपके इसी भय के क्रम को तोड़ने का प्रयास कर रहा है. आईए जानते है देश के आम नागरिक से जुड़े कुछ कानून के बारे में जिनकी जानकारी होना ही आपके लिए एक ताकत से कम नही हैं.

Also Read

More News

एफआईआर दर्ज करना पुलिस का कर्तव्य

पुलिस कभी भी एफआईआर लिखने से मना नहीं कर सकती है, लेकिन आम नागरिक पुलिस द्वारा एक बार एफआईआर दर्ज करने से इंकार करने के बाद हिम्मत ही नहीं जुटा पाता है कि उसे आगे क्या करना है. आपको ये जानना जरूरी है कि पुलिस अधिकारी अगर आपकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नही करता है तो उसे 6 महीने से 1 साल तक की जेल हो सकती है. लेकिन इसके लिए आपको समय रहते एफआईआर नहीं लिखने वाले पुलिस अधिकारी के बारे में उसके उच्चाधिकारी को सूचना देनी होगी, साथ ही सूचना देने का सबूत अपने पास रखना होगा.

Advertisement

शराब पीकर वाहन चलाना

सड़क पर वाहन चलाते समय कोई भी डयूटी पर कार्यरत पुलिस अधिकारी आपको रोक सकता है और आपके शराब पीने के लिए टेस्ट कर सकता है. गाड़ी चलाते वक्त शराब पीए हुए पकड़े जाते है और आपके 100ml खून में 300 एमजी से ज्यादा अल्कोहल मिलता है तो आपको बिना वारंट के पुलिस गिरफ्तार कर सकती हैं.

महिलाओं की गिरफ्तारी

संदेह या अपराध होने की स्थिती में अगर पुलिस को किसी महिला को गिरफतार करना है तो ऐसी स्थिती में भी महिला की गिरफतारी से जुड़े कई नियम है.एक महिला को एक महिला पुलिस अधिकारी ही गिरफतार कर सकती है. अगर महिला को कही से पुलिस स्टेशन लेकर आना है ऐसी स्थिती में बिना महिला पुलिस के गिरफ्तारी नहीं हो सकती है.

किसी भी महिला को शाम 6:00 बजे के बाद और सुबह 6:00 बजे से पहले गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही केवल महिला पुलिस अधिकारी के पास ही महिलाओं को गिरफ्तार करके सुरक्षित थाने में ले जाने का अधिकार होता है

कोई पुलिस अधिकारी किसी महिला को बिना महिला पुलिस के गिरफ्तार करता है तो यह एक अपराध की श्रेणी में आ जाता है.

पीने का पानी और वॉसरूम दोनो ही

देश के किसी भी होटल में आप पीने का पानी फ्री में मांग सकते है और ये उस होटल को उपलब्ध कराना होगा. इसके साथ ही होटल में वॉसरूप जाने के लिए आपसे कोई भी चार्ज नही वसूल किया जा सकता.

देश के किसी भी कैटेगरी के होटल में क्यों न जाए, वहां आपको निशुल्क तौर पर पीने का पानी और वॉसरूम का इस्तेमाल करने से कोई नहीं रोक सकता है.

पुलिस अधिकारी की डयूटी

हमारे देश के कानून के अनुसार एक पुलिस अधिकारी कभी भी छुट्टी पर नही होता है. पुलिस एक्ट 1861 के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी हमेशा ही ड्यूटी पर होता है.चाहे वह यूनिफॉर्म में हो या नहीं हो.ऐसे में किसी भी पुलिस अधिकारी से कभी भी शिकायत की जा सकती है और पुलिस अधिकारी भी पीड़ित की मदद करने से इनकार नहीं कर सकता हैं. लेकिन पुलिस अधिकारी के आपात स्थिती में उसके भी अधिकार है.

गैस सिलेंडर के साथ इंश्योरेंस

देश में घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है. देश के अधिकांश घरो में भी इसी घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होता है. लेकिन अगर गैस सिलेंडर के उपयोग करते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाता है और उसकी चपेट में आने वाले व्यक्ति या मृतक के परिजन गैस कंपनी से 0 लाख तक की इंश्योरेंस क्लैम कर सकते है.

सार्वजनिक जगहों का कानून

हमारे देश के कानून के अनुसार अगर आप सार्वजनिक जगहों जैसे पार्क, स्कूल, बस स्टॉप या रेलवे स्टेशन पर अश्लील हरकतें करते हैं और उसमें आप पकड़े जाते हैं या कोई आपकी शिकायत करता है तो आपको 3 महीने तक की सजा हो सकती हैं. देश के कई हिस्सों में सार्वजनिक जगहों पर रोमांस करने पर भी लोगो को जेल की हवा खानी पड़ी है.

चुनाव में वाहन का किराया

देश में चुनाव आयोग समय समय पर राज्य विधानसभा से लेकर सांसद तक के चुनाव कराता है. चुनाव के लिए कई बार राजनैतिक दलों से लेकर प्रशासन भी किसी भी निजी व्यक्ति के वाहन को चुनावी कार्य के लिए उपयोग में लेने के लिए तय करते है.

यहां ये ध्यान देने की बात है कि इसके लिए आपको किराया दिया जाएगा. चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के पास भी आपके वाहन को किराए पर लेने का अधिकार होता है. अगर आप अपना वाहन देते हैं तो इसके बदले में राजनीतिक दलों को आपको किराया देना पड़ता है. इसी तरह से प्रशासन भी किराया देता है.

संपंति का अधिकार

हमारे देश के कानून के अनुसार एक पिता की पैतृक संपत्ति में बेटों के साथ-साथ बेटियों का भी बराबर हक होता है. बेटियों को संपत्ति से वंचित नहीं किया जा सकता.

एक दिन में 2 चालान नहीं

मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को एक ही नियम तोड़ने के लिए दो बार जुर्माना नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन ओवरस्पीडिंग के मामले में पुलिस दोबारा चालान भी काट सकती है.

अगर पहले चालान के जुर्माने की रसीद को खो दिया है तो पुलिस चालान काट सकती है इसके लिए आपको पहले चालान का सबूत देना होगा. इसके साथ ही दूसरे राज्य में वाहन चलाते समय एक ही दिन में एक ही नियम के लिए दो बार चालान काटा जा सकता है.

महिला गवाह का नियम

पुलिस और महिला से जुड़े कई नियम है जिनकी जानकारी अक्सर महिलाओं को नही है. किसी केस में गवाह के रूप में अगर महिला का नाम शामिल है तो महिला को पुलिस कभी भी गवाही के लिए पुलिस स्टेशन नहीं बुला सकती. सेक्शन 160 CrPc के तहत बयान लेने के लिए पुलिस अधिकारी को उसके पास जाना होगा ताकि उसकी सुरक्षा हो सके.

गर्भवती महिला के लिए

देश के कानून के अनुसार किसी भी गर्भवती महिला कर्मचाी को नौकरी से नहीं निकाला जा सकता. और ना ही गर्भवती होने के चलते उसके वेतन से कटौती की जा सकती है. ऐसा करने वाले को कम से कम तीन महीने की सजा और 5000 रु. तक का जुर्माने की सजा हो सकती है.