पब्लिक प्रॉपर्टी को हानि पहुंचाने पर जानिए लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत सजा के प्रावधान
नई दिल्ली: अक्सर दंगे के दौरान ट्रेन जलाने की या किसी अन्य पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने का मामले सामने आते रहता है. सार्वजनिक संपत्ति आम जनता के पैसों से आम जनता की सुविधा के लिए होते हैं. अगर कोई उन्हें नुकसान पहुंचाएगा तो वह कानूनी रूप से दंडित किया जाएगा. इस अपराध और सजा के बारे में लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम (Prevention of Damage to Public Property Act), 1984 में बताया गया है.
इस अधिनियम के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को जानबूझकर नुकसान पहुंचाता है तो वह दंड का भागीदार होगा.
लोक संपत्ति के अंतर्गत
इस एक्ट के तहत लोक संपत्तियों में निम्नलिखित संपत्तियों को शामिल किया गया है;
Also Read
- मुस्लिम कानून में उपहार के लिए लिखित दस्तावेज अनिवार्य नहीं... सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को जारी किया नोटिस, अब 14 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
- तेलंगाना में 42% OBC आरक्षण देने के राज्य के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, सोमवार को हो सकती है अहम सुनवाई
- सबसे पहले तो कोई भी ऐसा भवन या संपत्ति जिसका प्रयोग जल, प्रकाश, शक्ति या ऊर्जा के उत्पादन और वितरण में किया जाता है
- लोक परिवहन या दूरसंचार का कोई भी साधन या इस संबंध में उपयोग किया जाने वाला कोई भवन, प्रतिष्ठान और संपत्ति
- खान अथवा कारखाना
- सीवेज संबंधी कार्यस्थल
- तेल संबंधी प्रतिष्ठान
सजा का प्रावधान
किसी भी सार्वजनिक संपत्ति के साथ तोड़ फोड़ करना या किसी भी तरह से हानि पहुंचाना एक अपराध है. अगर कोई व्यक्ति इस तरह के कृत्य को करते हुए पाया जाता है तो वह दोष सिद्ध होने पर पांच साल के कारावास या जुर्माना की सजा से दंडित किया जा सकता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर अदालत को लगा तो वह दोषी को दोनों ही सजा से दंडित कर सकता है.
सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख
दंगों में होने वाले सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी अपना रुख स्पष्ट कर चुका है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों पर कथित पुलिस ज्यादती की याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत होते हुए भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दंगों और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि "हम जानते हैं कि दंगे कैसे होते हैं, हमने बहुत दंगे देखे हैं, इसे पहले बंद कर दें, सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट किया जा रहा है, अगर विरोध प्रदर्शन ऐसे ही चले और सार्वजनिक संपत्तियों को नष्ट किया गया तो हम कुछ नहीं करेंगे."