Advertisement

कितना आसान है ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराना, जानिए तरीका

आप घर बैठकर ही कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से ONLINE FIR कैसे कर सकते है.देश के अधिकांश राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तावेज गुमशुदगी की शिकायत, चोरी होने की शिकायत सहित कई छोटे अपराधों की एफआईआर दर्ज करने की सुविधा दी जा रही है

Written By Nizam Kantaliya | Published : December 10, 2022 8:30 AM IST

देश की बढ़ती आबादी के साथ आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई. संसाधनों की कम उपलब्धता ने हमारे सामने कई नए आविष्कार और उपयोग के लिए हमें बाध्य किया है. डिजिटल के इस युग में अब अपराध की शिकायत करना भी ऑनलाइन होने लगा है.

क्या होती है एफआईआर

सुप्रीम और देश के अलग अलग हाईकोर्ट के आदेशो पर अधिकांश राज्य के पुलिस स्टेशनों पर ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा मौजूद है. हालांकि तकनीकी कारणों से कभी कभी देरी हो सकती है. एफआईआर यानी First Information Report जिसे हिंदी में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी कहा जाता है, पीड़ित या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी गई संज्ञेय अपराध की सूचना है.

Advertisement

ऑनलाइन एफआईआर

किसी अपराध के लिए अब शिकायत करने, एफआईआर दर्ज कराने के लिए स्टेशन आने जाने की होने वाली परेशानी को ऑनलाइन एफआईआर ने कुछ हद तक कम किया है.

Also Read

More News

Online FIR या eFIR एक तरीके से सामान्य FIR की तरह ही होती है बस इसमें फर्क केवल यह होता है की इसमें पुलिस थाने जाने की आवश्यकता नहीं होती है. घर बैठे ही व्यक्ति कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से किसी भी समय FIR दर्ज करा सकता है

Advertisement

देश के अधिकांश राज्यों की सरकारों ने नागरिकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अब ऑनलाइन एफआईआर को मंजूरी दी है. कई राज्यों ने ऑनलाइन एफआईआर के लिए नए ऐप और वेबसाइट तक लॉन्च की है. ऐप और वेबसाइट की मदद से आप बिना पुलिस स्टेशन गए एफआईआर दर्ज करा सकते है.

कौन कर सकता है

ऑनलाइन FIR कोई भी व्यक्ति दर्ज करा सकता है जो कि देश का नागरिक है विदेशी के मामले में आपको पहले नियंत्रण कक्ष में सूचना देनी होगी. आनलाइन एफआईआर दर्ज कराने में आयु वर्ग का भी कोई बंधन नहीं है. ऑनलाइन FIR कभी भी ऑनलाइन तरीके से दर्ज करा सकते है इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी है. लेकिन कई मामलों में अपराध होने के बाद अपराधियों तक पहुंचने के लिए समय बेहद महत्वपूर्ण होता है ऐसे में जितनी जल्दी शिकायत दर्ज कराएंगे तो अच्छा होगा.

कैसे करे ऑनलाइन एफआईआर दर्ज

देश के किसी भी शहर में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने के लिए सबसे पहले हमें गूगल पर संबंधित राज्य या शहर का नाम लिखकर ऑनलाइन एफआईआर गूगल पर टाइप करना होगा. यानी मान लीजिए घटना राजस्थान या उत्तर प्रदेश में हुई है तो सिर्फ गूगल पर टाइप कीजिए ऑनलाइन एफआईआर राजस्थान (online fir rajasthan) या ऑनलाइन एफआईआर उत्तर प्रदेश इसके बाद आपको राजस्थान पुलिस के पोर्टल का लिंक https://www.police.rajasthan.gov.in या उत्तरप्रदेश के लिए https://uppolice.gov.in/ सामने आएगा.

जानकारी सही भरें

अब इन दर्शाए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको सेंटर में यानी बीच में (CCTNS Citizen Portal) दिखाई देगा.CCTNS Citizen Portal पर क्लिक करें. यहां आपको अपनी SSO आईडी डालनी पड़ेगी.

SSO आईडी आप अपने मोबाइल से भी बना सकते है.सीसीटीएनएस पोर्टल पर सेल्फ रजिस्टर कर आसानी से SSO आईडी बना सकते है जो कि आपके जन्मतिथि, मोबाइल नंबर की सहायता या ईमेल से बनायी जा सकेगी. जब आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा तब आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।

जैसे ही आप आपने अपनी SSO आईडी दर्ज कर लॉगइन करेंगे तो यहां ई-एफआईआर का ऑप्शन दिखाई देगा.इस फार्म पर आपको नई शिकायत का व अलग अलग राज्यों में अलग अलग ऑप्शन मिल सकते है.

इस पेज पर आपको अपना नाम, शिकायतकर्ता का नाम, माता–पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नुकसान का स्थान, घटना की तारीख, घटना या अपराध का समय,पीड़ित की सूचना, आदि को लेकर पुछी गयी जानकारी भरनी होगी. जब आप पूरा फॉर्म भर लेंगे तो आपको नीचे की ओर सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा.इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद के  आपकी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज हो जाएगी.

पुलिस करेगी संपर्क

जब  भी आप भी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करेंगे स्थानीय पुलिस थाने से आपको 24 घंटे के भीतर संपर्क किया जाएगा. थानाधिकारी आपकी शिकायत के लिए एक पुलिसकर्मी को अधिकारी नियुक्त करेगा जो एफआईआर की प्रिंटआउट कॉपी पर आपके हस्ताक्षर लेगा और जांच शुरू करेगा. जांच के बाद जब आपकी ऑनलाइन एफआईआर का सत्यापन होने पर थाना द्वारा आपकी एफआईआ को स्वीकृत करने की जानकारी आपको एसएमएस या ईमेल पर द्वारा दी जाएगी.

किन मामलों में होगी ऑनलाइन FIR

देश के कई राज्यों फिलहाल सभी तरह के अपराध के लिए ऑनलाइन FIR दर्ज होने की व्यवस्था नहीं है. यहां तक की देश की राजधानी दिल्ली में कुछ मामलों में ही आप ऑनलाइन FIR दर्ज करा सकते है. देश के अधिकांश राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तावेज गुमशुदगी की शिकायत, चोरी होने की शिकायत सहित कई छोटे अपराधों की एफआईआर दर्ज करने की सुविधा दी जा रही है. अब भी बेहद गंभीर मामलों में ऑनलाइन FIR पुलिस थाने में जाकर ही दर्ज करानी पड़ती है.

देश के कुछ राज्यों में ऑनलाइन FIR के लिए विशेष ऐप और वेबसाइट तैयार की गयी है. ऐसे ही कुछ राज्यों की पुलिस द्वारा जारी लिंक यहां दिए गए है

Online FIR MP – citizen.mppolice.gov.in

Online FIR In UP – uppolice.gov.in

FIR Online Delhi – delhipolice.nic.in

FIR Online Haryana – haryanapoliceonline.gov.in

Online FIR Rajasthan – police.rajasthan.gov.in

Online FIR Bihar – biharpolice.in