Wrestlers Sexual Harassment : पहलवानों की याचिका पर कोर्ट ने तलब की बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच की स्टेटस रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों की ओर से दायर एक अर्जी पर सुनवाई करते हुए बुधवार को दिल्ली पुलिस से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.
Delhi Police को नोटिस जारी करते हुए additional chief metropolitan magistrate (ACMM) Harjeet Singh Jaspal ने जांच की स्थिति तबल करते हुए मामले में अगली सुनवाई दो दिन बाद यानी शुक्रवार 12 मई को तय की है.
गौरतलब है कि सोमवार को ही पहलवानों ने अदालत की निगरानी में जांच की मांग करते हुए अदालत के समक्ष अर्जी दायर कर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत अपने बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है.
Also Read
- नागरिक बनने से पहले वोटर लिस्ट में कैसे जुड़ा सोनिया गांधी का नाम? जांच की मांग को लेकर दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर
- पहले से ही न्यायिक हिरासत में है AAP नेता नरेश बाल्यान, अब Delhi Court ने जमानत देने से किया इंकार, जानें वजह
- Delhi Riots 2020: उत्तरदाताओं को चार्जशीट की कॉपी दें Delhi Police, कैसे देना है... Rouse Avenue Court ने ये भी बताया
दिल्ली पुलिस को नोटिस
दायर की गयी अर्जी में महिला पहलवानों ने उनके द्वारा की गयी शिकायत पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की कार्रवाई रिपोर्ट का अनुरोध किया, जिसके बाद अदालत ने बुधवार को इस मामले में नोटिस जारी किया है.
गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दर्ज नही होने पर महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने स्वीकार किया था कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया गया कि इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है महिला पहलवानों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए आश्वासन के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई को बंद करते हुए दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को यह छूट दी थी कि वे किसी अन्य राहत के लिए उचित न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत या हाईकोर्ट जा सकते हैं.
जिसके बाद याचिकाकर्ताओं ने सोमवार को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल की अदालत में याचिका दायर कर उनकी शिकायत पर अब तक पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.