Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने एनसीपी नेता नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी, जानें वजह 

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने एनसीपी नेता की नियमित जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट का  फैसला आने तक अंतरिम जमानत को बरकरार रखा है. 

Written By Satyam Kumar | Published : July 30, 2024 1:49 PM IST

Bail In Money Laundering Case: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक को अंतरिम मेडिकल जमानत देने के अपने पहले के आदेश को 'पूर्ण' कर दिया. एनसीपी नेता ने सुप्रीम कोर्ट से स्वास्थ्य आधार पर जमानत की मांग की थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने एनसीपी नेता की नियमित जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट का  फैसला आने तक अंतरिम जमानत को बरकरार रखा है.

बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसला सुनाने तक अंतरिम जमानत रहेगी बरकरार: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने विशेष अदालत द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन अंतरिम जमानत को स्थायी कर दिया. बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष उनके द्वारा दायर नियमित जमानत याचिका के निपटारे तक अंतरिम जमानत को पूर्ण या स्थायी कर दिया गया था.

Advertisement

मलिक की ओर से पेश हुए वकील ने पीठ को बताया कि उनके मुवक्किल कई बीमारियों से पीड़ित हैं और उनका एक फेफड़ा खराब हो गया है.

Also Read

More News

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अंतरिम जमानत की याचिका का विरोध नहीं किया और कहा कि अंतरिम मेडिकल जमानत को स्थायी किया जा सकता है.

Advertisement

मलिक अगस्त 2023 से अंतरिम मेडिकल जमानत पर हैं. अगस्त 2023 में, शीर्ष अदालत ने मलिक को दो महीने के लिए मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत दी थी, जिसे अक्टूबर में तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। शीर्ष अदालत समय-समय पर उनकी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाती रही है. मलिक ने इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें अस्थायी चिकित्सा जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.

स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगते हुए मलिक ने शीर्ष अदालत के समक्ष दावा किया था कि वह कई अन्य बीमारियों के अलावा किडनी की पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फरवरी 2022 में मलिक को गिरफ्तार किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने 1999-2006 के बीच दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर की मदद से कुर्ला में एक संपत्ति हड़पी थी.  ईडी ने आरोप लगाया कि चूंकि पारकर दाऊद के अवैध कारोबार को संभालता था, इसलिए पैसे का इस्तेमाल आखिरकार आतंकी फंडिंग के लिए किया गया.

(नोट: खबर ANI के फीड के आधार पर ली गई है)