Advertisement

एडवोकेट फुल-टाइम पत्रकार क्यों नहीं बन सकते? बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

एडवोकेट फुल-टाइम पत्रकार क्यों नहीं बन सकते? बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

BCI ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एडवोकेट मान्यता प्राप्त पत्रकार नहीं हो सकते हैं क्योंकि बार काउंसिल के नियम 49 उन्हें ऐसा करने से रोकती है, जिसके अनुसार वह अधिवक्ता रहते वह किसी संस्था या व्यक्ति के पूर्ण वेतनभोगी कर्मचारी नहीं बन सकते हैं. 

Written By Satyam Kumar | Published : December 16, 2024 4:27 PM IST

Advocate as Journalist: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बार के तहत रजिस्टर्ड कोई भी अधिवक्ता फुल टाइम पत्रकारिता नहीं कर सकता है. बार काउंसिल के नियम 49 उन्हें ऐसा करने से रोकती है, जिसके अनुसार अधिवक्ता रहते वह किसी संस्था या व्यक्ति के पूर्ण वेतनभोगी कर्मचारी नहीं बन सकते हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के सामने यह सवाल तब उपस्थित हुआ जब वे एक एडवोकेट के खिलाफ मानहानि की मुकदमा (Defamation Case) रद्द करने की मांग कर रहे थे, जो कि एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप मे कार्य कर रहे थे. (Mohd Kamran vs State of Uttar Pradesh and ors.)

एडवोकेट मान्यता प्राप्त पत्रकार नहीं हो सकते: BCI

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष बेंच ने इस मामले की सुनवाई की. पिछली सुनवाई में पीठ ने बीसीआई से पूछा था कि क्या एडवोकेट फुल-टाइम पत्रकार हो सकते हैं. इस पर जबाव देते हुए बीसीआई ने कहा कि एडवोकेट के साथ वे मान्यता प्राप्त पत्रकार नहीं हो सकते हैं.

Advertisement

अदालत ने बीसीआई के जबाव को रिकॉर्ड पर रखते हुए कहा कि भारत की बार काउंसिल ने स्पष्ट कहा है कि किसी एडवोकेट का फुल टाइम पत्रकारिता करना स्वीकार्य नहीं है. इस दौरान याचिकाकर्ता ने भी अदालत से कहा कि वह पत्रकारिता से दूर रहेगा.

Also Read

More News

हालांकि, मामले के गुण-दोष पर विचार करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मामले को फरवरी, 2025 तक स्थगित किया है.

Advertisement

क्या है BCI का आचार नियम 49?

बार काउंसिल 49 के अनुसार, कोई भी अधिवक्ता किसी व्यक्ति, सरकार, फर्म, निगम या संस्था का पूर्णकालिक वेतनभोगी कर्मचारी नहीं बनेगा. साथ ही किसी नौकरी को स्वीकार करने से पहले वह बार काउंसिल को इसकी जानकारी देगा. साथ ही जब तक वह ऐसी नौकरी में है, तब तक वह अधिवक्ता के रूप में वकालती कार्यों से दूर रहेगा.