Advertisement

जब भरी अदालत में CJI ने कहा 'हम यहां वकीलों की कमाई कराने नहीं बैठे'

सुनवाई के दौरान एक वकील द्वारा केस में वरिष्ठ अधिवक्ता का नाम शामिल करने का अनुरोध करने पर वह भड़क गए. CJI ने अधिवक्ता की इस मांग को खारिज करते हुए साफ कह दिया कि हम यहां वकीलों की कमाई करानेके लिए नहीं बैठे हैं.

Written By Nizam Kantaliya | Published : April 21, 2023 5:33 PM IST

नई दिल्ली: CJI डी वाई चन्द्रचूड़ अपनी साफगोई और सख्त तेवर के लिए जाने जाते हैं, जिसके चलते आए दिन Supreme Court से कुछ ऐसी खबरे बाहर आती है जिसमें सीजेआई के सख्त शब्दों की चर्चा हो जाती है.

वो फिर Supreme Court बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ हुआ विवाद ही क्यो ना हो, उनकी सख्तमिजाजी अक्सर चर्चा बन जाती है.

Advertisement

शुक्रवार को भी सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की एक मौेखिक टिप्पणी चर्चा में है. जब वे एक अधिवकता पर बुरी तरह से बिगड़ गए और यहां तक कह दिया कि वे यहां वकीलों की कमाई कराने नहीं बैठे है.

Also Read

More News

शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान एक वकील द्वारा केस में वरिष्ठ अधिवक्ता का नाम शामिल करने का अनुरोध करने पर वह भड़क गए.

Advertisement

CJI ने अधिवक्ता की इस मांग को खारिज करते हुए साफ कह दिया कि हम यहां वकीलों की कमाई करानेके लिए नहीं बैठे हैं.

सीजेआई आगे कहा कि हम जानते हैं कि कौन अदालत में पेश हुआ है और कौन नहीं. यदि कोई अदालत मेंआया ही नहीं तो हम क्या कर सकतेहैं. हम ऐसेलोगों की मदद नहीं करेंगे.

Supreme Court में एक पेशी के लिए कई वरिष्ठ अधिवक्ता लाखो रूपए की फीस लेते है. यहां तक की कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं की यह फीस 15 से 25 लाख रूपये प्रति सुनवाई तक है.

ऐसे में अगर कोई वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सुनवाई के लिए पेश भी होता है और सुनवाई ज्यादा देर तक नहीं चलती तब भी उसे फीस का भुगतान किया जाता है.