राइट टू स्पीडी ट्रायल क्या है? जिसके आधार पर मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
Right To Speedy Trial Is A Fundamental Right: सुप्रीम कोर्ट ने राइट टू स्पीडी ट्रायल के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होते देख मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है. मनीष सिसोदिया की दूसरी बार जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि था कि अपीलकर्ता के खिलाफ ट्रायल 6-8 महीने में पूरा कर लेंगे, ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया को जेल में पिछले 17 महीने से बंद देख जमानत दे दी है.
राइट टू स्पीडी ट्रायल क्या है?
मामले की त्वरित सुनवाई का अधिकार, राइट टू स्पीडी ट्रायल, किसी व्यक्ति को संविधान की आर्टिकल 21 के तहत मिला एक मौलिक अधिकार है. आर्टिकल 21 जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है. भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 में त्वरित सुनवाई के अधिकार का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 21 की व्याख्या करके राइट टू स्पीडी ट्रायल को इसमें शामिल किया है, जिससे राइट टू स्पीडी ट्रायल, जीवन के अधिकार का ही एक पहलू हैं. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर किसी आरोपी को लगता है कि उसके त्वरित सुनवाई के अधिकार का उल्लंघन हो रहा है, तो वह राहत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है.
अपने विभन्न फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने राइट टू स्पीडी ट्रायल को लेकर क्या कहा?
शीघ्र सुनवाई का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत दिया गया जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार में से मिला एक मौलिक अधिकार है। अपने फैसले में, शीर्ष अदालत ने जमानत तक अधिक पहुंच, अधिक मानवीय जीवन स्तर और गिरफ्तारी से मुकदमे तक के समय में उल्लेखनीय कमी का आदेश दिया.
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस
अदालत ने कहा कि कोई भी प्रक्रिया जो उचित त्वरित सुनवाई सुनिश्चित नहीं करती उसे उचित, निष्पक्ष और न्यायसंगत नहीं माना जा सकता जैसा कि मेनका गांधी मामले में बताया गया है। इसलिए बिहार सरकार को आदेश दिया गया कि विचाराधीन कैदियों को उनके बांड (बन्धपत्र) पर तुरंत रिहा किया जाए.
अदालत की प्रतिबद्धता या अभियोजकों की कमी और क्या अभियुक्त ने लिए गए समय में उचित योगदान दिया। ऐसे कई कारण हैं जो ट्रायल में देरी के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. उनमें से सबसे लोकप्रिय हैं.
मनीष सिसोदिया के जमानत आर्डर में राइट टू स्पीडी ट्रायल का जिक्र क्यों आया?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया बिना ट्रायल के 17 महीने से जेल में हैं, यह उनके त्वरित सुनवाई के अधिकार (Right To Speedy Trial) का हनन है. आगे सुप्रीम कोर्ट ने माना कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे पता चले कि सिसोदिया भाग सकते हैं या सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं साथ ही बिना किसी सुनवाई के लंबे समय तक जेल में रखने की आलोचना की और कहा कि यह 'न्याय का उपहास' (Travesty Of Justice) है.