Advertisement

राइट टू स्पीडी ट्रायल क्या है? जिसके आधार पर मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने राइट टू स्पीडी ट्रायल के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होते देख मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है.

Right To Speedy Trial किसी व्यक्ति को संविधान की Article 21 के तहत मिला एक मौलिक अधिकार है. Manish Sisodia की दूसरी बार जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि था कि अपीलकर्ता के खिलाफ ट्रायल 6-8 महीने में पूरा कर लेंगे, ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है.

Written By Satyam Kumar | Published : August 9, 2024 2:28 PM IST

Right To Speedy Trial Is A Fundamental Right: सुप्रीम कोर्ट ने राइट टू स्पीडी ट्रायल के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होते देख मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है. मनीष सिसोदिया की दूसरी बार जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि था कि अपीलकर्ता के खिलाफ ट्रायल 6-8 महीने में पूरा कर लेंगे, ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया को जेल में पिछले 17 महीने से बंद देख जमानत दे दी है.

राइट टू स्पीडी ट्रायल क्या है?

मामले की त्वरित सुनवाई का अधिकार, राइट टू स्पीडी ट्रायल, किसी व्यक्ति को संविधान की आर्टिकल 21 के तहत मिला एक मौलिक अधिकार है. आर्टिकल 21 जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है. भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 में त्वरित सुनवाई के अधिकार का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन  सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 21 की व्याख्या करके राइट टू स्पीडी ट्रायल को इसमें शामिल किया है, जिससे राइट टू स्पीडी ट्रायल, जीवन के अधिकार का ही एक पहलू हैं. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर किसी आरोपी को लगता है कि उसके त्वरित सुनवाई के अधिकार का उल्लंघन हो रहा है, तो वह राहत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है.

Advertisement

पने विभन्न फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने राइट टू स्पीडी ट्रायल को लेकर क्या कहा?

शीघ्र सुनवाई का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत दिया गया जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार में से मिला एक मौलिक अधिकार है। अपने फैसले में, शीर्ष अदालत ने जमानत तक अधिक पहुंच, अधिक मानवीय जीवन स्तर और गिरफ्तारी से मुकदमे तक के समय में उल्लेखनीय कमी का आदेश दिया.

Also Read

More News

अदालत ने कहा कि कोई भी प्रक्रिया जो उचित त्वरित सुनवाई सुनिश्चित नहीं करती उसे उचित, निष्पक्ष और न्यायसंगत नहीं माना जा सकता जैसा कि मेनका गांधी मामले में बताया गया है। इसलिए बिहार सरकार को आदेश दिया गया कि विचाराधीन कैदियों को उनके बांड (बन्धपत्र) पर तुरंत रिहा किया जाए.

Advertisement

अदालत की प्रतिबद्धता या अभियोजकों की कमी और क्या अभियुक्त ने लिए गए समय में उचित योगदान दिया। ऐसे कई कारण हैं जो ट्रायल में देरी के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. उनमें से सबसे लोकप्रिय हैं.

मनीष सिसोदिया के जमानत आर्डर में राइट टू स्पीडी ट्रायल का जिक्र क्यों आया?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया बिना ट्रायल के 17 महीने से जेल में हैं, यह उनके त्वरित सुनवाई के अधिकार (Right To Speedy Trial) का हनन है. आगे सुप्रीम कोर्ट ने माना कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे पता चले कि सिसोदिया भाग सकते हैं या सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं साथ ही  बिना किसी सुनवाई के लंबे समय तक जेल में रखने की आलोचना की और कहा कि यह 'न्याय का उपहास' (Travesty Of Justice) है.