Bengal Teachers’ Recruitment Scam: ईडी ने सुजय भद्र की सर्जरी के लिए कोलकाता ईएसआई अस्पताल का सुझाव दिय
कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के स्कूल भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी सुजय कृष्ण भद्र की बाईपास सर्जरी के लिए यहां जोका में कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) अस्पताल की सिफारिश की है।
सूत्रों के अनुसार, जांच अधिकारियों ने पहले ही राज्य संचालित एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से भद्र की मेडिकल रिपोर्ट ईएसआई अस्पताल के अधिकारियों को जांच के लिए भेज दी है।
भद्र फिलहाल एसएसकेएम में भर्ती हैं। इस बात पर जोर देते हुए कि उसकी बाईपास सर्जरी कोलकाता के एक निजी अस्पताल में की जाएगी, आरोपी ने इस मामले में जमानत के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है।
Also Read
- ममता सरकार को बड़ा झटका, नियुक्त रद्द होने के बाद भी नॉन-टीचिंग स्टॉफ को स्टाइपेंड देने के फैसले पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने लगाई रोक
- Murshidabad Violence की घटना 'भयावह', Calcutta HC ने बंगाल सरकार से कहा, प्रभावितों को बसाने और सहायता देने के निर्देश
- अब सुपरन्यूमेरेरी पोस्ट बनाने के फैसले की CBI जांच नहीं की जाएगी... बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार को SC से थोड़ी-सी राहत मिली
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल-न्यायाधीश पीठ ने ईडी को एक स्वतंत्र मेडिकल बोर्ड बनाने का निर्देश दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि भद्र को बाईपास सर्जरी की आवश्यकता है या नहीं।
ईडी पहले ही कलकत्ता उच्च न्यायालय में भद्र के लिए बाईपास सर्जरी की अनिवार्यता पर संदेह व्यक्त कर चुका है।
इस बीच, इसने इस उद्देश्य के लिए एक मेडिकल बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ईडी के अधिकारी ईएसआई अस्पताल के अधिकारियों को भेजने से पहले भद्र की मेडिकल रिपोर्ट एकत्र करने के लिए व्यक्तिगत रूप से एसएसकेएम गए।
जस्टिस घोष ने 3 अगस्त को सुनवाई के दौरान कहा कि जमानत पर रिहा हुए बिना भी भद्र का इलाज जारी रह सकता है। उनके मुताबिक, अगर उन्हें सिर्फ इलाज के लिए जमानत पर रिहा किया गया तो इससे बाकी कैदियों को गलत संदेश जाएगा। मामले में अगली सुनवाई 9 अगस्त को होगी।